समाजकार्यो में अग्रणी “गोंदिया विधानसभा ग्रुप” द्वारा 7 जून को महारक्तदान शिविर बीजीडब्ल्यू अस्पताल में…

198 Views

रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें, एडमिन पैनल ने ग्रुप सदस्यों व अन्य जागरूक नागरिकों से की अपील

गोंदिया। (05जून)
गोंदिया शहर में 24 घँटे सक्रियता से समाज कार्यो में, किसी संकट की घड़ी में, ज्वलंत समस्याओं के दौरान या कोई भी शहर से जुड़े जनहित के मुद्दे पर सरपट निश्वार्थ दौड़ने वाले सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुप “गोंदिया विधानसभा ग्रुप” (GVG) अपने कार्यो से सर्वाधिक चर्चा में है। इस ग्रुप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, पुलिस अफसर, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पूर्व पार्षद, नगराध्यक्ष, पत्रकार, अधिवक्ता, सहित आला अधिकारी व शहर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद है।
इस ग्रुप के माध्यम से अबतक अनेकों सामाजिक कार्य, अनेकों उपक्रम चलाए जा चुके है। कोविड के दौर में इस ग्रुप ने सरहानीय कार्य किया। रक्तदान, नेत्रदान, भोजनदान जैसे मानव सेवा कार्य निरंतर शुरू है।
इन्हीं सामाजिक कार्यो के चलते गोंदिया शहर के अस्पतालों में ज़रूरतमंद मरीजों हेतु आ रही रक्त की कमी को देखते हुए इस कमी को दूर करने एक महारक्तदान शिविर लेने का निर्णय लिया गया है।
इस निर्णय के तहत गोंदिया विधानसभा ग्रुप (जीवीजी) द्वारा आगामी 7 जून 2023 को महारक्तदान शिविर का आयोजन बाई गंगाबाई महिला सरकारी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया।
महारक्तदान शिविर की शुरूवात भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की गई है। जीवीजी ग्रुप में, “मैं गोंदिया विधानसभा ग्रुप द्वारा करवाने वाले शिविर में रक्तदान के लिये तैयार हूं” इस हैशटैग लाईन के साथ रक्तदान करने की अपील की जा रही है।
रक्तदान करने हेतु रक्तदाता का वजन 50 किलो से अधिक हो, आखरी बार 3 महीने से पूर्व रक्तदान किया हो,  BP, Sugar की दवाई ना खाते हो, किसी और बीमारी से ग्रसित ना हो ये मुख्य बातों से भी अवगत कराया गया है।
गोंदिया विधानसभा ग्रुप के एडमिन पैनल ने ग्रुप सदस्यों के अलावा शहर के जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे भी रक्तदान महादान कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें।

Related posts