गोंदिया-जबलपुर ब्राडगेज मार्ग पर होगा डबलिंग लाईन का सर्वे, 477 करोड़ से होगा निर्माण

973 Views

बालाघाट/गोंदिया। गोंदिया से जबलपुर के बीच रेल लाईन के डबलिंग कार्य के सर्वे कार्य को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। 25 मई को रेल मंत्रालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, लगभग 477 करोड़ की लागत से डबलिंग लाईन का निर्माण किया जाएगा। जिससे ना केवल नॉर्थ से साउथ की ओर चलने वाली यात्री ट्रेनों को इसका फायदा मिलेगा बल्कि रेलवे विभाग को माल परिवहन में मिलने वाले राजस्व की भी सुविधा मिलेगी।

 

गौरतलब हो कि विगत लंबे समय से सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन इसको लेकर प्रयासरत थे। जिसमें परिणाम भी सामने आया है। वर्तमान समय में माल वाहक ट्रेनों और यात्री ट्रेनों में डबलिंग लाईन नहीं होने से ट्रेनों के आवागमन में समस्याएं आ रही है।

खासकर यात्री ट्रेनों के लेट चलने से जिले के लोगों में रेल सुविधाओं का लेकर नाराजगी व्याप्त है। सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन का मानना है कि डबलिंग लाईन और गोंदिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से ना केवल वर्तमान में चल रही ट्रेनों की समस्या हल होगी, बल्कि नार्थ से साउथ तक की रेलयात्रा भी सुगम होगी।

उन्होंने कहा कि इन दोनों कारणों के कारण वह प्रयास के बावजूद जिले के रेल यात्रियों को वह सुविधा नहीं दिला पा रहे है, जो उन्हें मिलनी चाहिए, लेकिन डबलिंग लाईन बन जाने से यह समस्या भी हल हो जाएगी।

जिसके बाद नागपुर और रायपुर के बीच ना केवल सीधी ट्रेन का जिले वासियों को समयानुकुल फायदा मिलेगा बल्कि नार्थ से साउथ के बीच चलने वाली इस कम दूरी के रेलमार्ग का फायदा भी जिलेवासियों को मिलेगा। जिसका फायदा रेल मंत्रालय को भी मिलेगा।

विगत लंबे समय से जिले के रेल यात्रियों को ब्राडगेज बन जाने के बावजूद भी वह सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके वह हकदार है, अक्सर ट्रेनों के देरी से चलने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन निश्चित ही यदि लाईन डबलिंग हो जाती है तो इसका दूरगामी परिणाम जिले के रेल यात्रियों को मिलेगा और दूरस्थ क्षेत्रों के रेल यात्रा की राह आसान होगी।

Related posts