नागपुर में शुरू हुआ महाराष्ट्र इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 15 देशों के 135 शतरंज खिलाड़ी की भागीदारी..

247 Views

बीजेपी प्रेसिडेंट बावनकुले ने रूस के ग्रैंडमास्टर पीटर स्विडलर के साथ खेला शतरंज का खेल..

प्रतिनिधि। (1जून)
नागपुर। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में आज 1 जून से शुरू हुए दूसरे महाराष्ट्र इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में शतरंज के खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। महाराष्ट्र शतरंज असोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. परिणय फुके के संकल्पों से उपराजधानी नागपुर में इस आयोजन से शतरंज खिलाड़ियों को नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर बतौर उद्घाटक के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति रही। इस दौरान श्री बावनकुले ने शतरंज की बिसात के बादशाह, रूस के 8 बार के शतरंज चैंपियन पीटर स्विडलर के साथ शतरंज खेल, खेल की शुरुवात की।
इस दूसरे महाराष्ट्र इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर फिडे सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष भरतसिंह चव्हाण, पूर्व सांसद अजय संचेती, विधायक सुनील केदार, महाराष्ट्र शतरंज असोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. परिणय फुके, वी. रविचंद्रन, महाराष्ट्र शतरंज संघ के उपाध्यक्ष ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे, उपाध्यक्ष गिरीश व्यास, सचिव निरंजन गोडबोले, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ मयूर, बबनराव ताईवाडे, गिरीश गांधी सहित दिग्गज खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।
इस शतरंज टूर्नामेंट में दो मैच महाराष्ट्र के शीर्ष रेटेड शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और रूस के 8 बार के चेस चैंपियन ग्रैंडमास्टर पीटर स्विडलर के साथ होंगा। जबकि दूसरा मैच राज्य के शीर्ष रेटेड जूनियर और शतरंज की दुनिया में सबसे होनहार युवाओं में से एक रौनक साधवानी के बीच पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर निगेल शॉर्ट के साथ होंगा।
गौरतलब है कि, शहर के छिंदवाड़ा रोड स्थित नैवेद्यम नॉर्थस्टार कॉम्प्लेक्स में आज 1 जून से 9 जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 15 देशों के 135 शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लें रहे है।

Related posts