1,106 Views
अगले चरण में होगा तीन मादा बाघिनों का आगमन, नवेगाव-नागझिरा बनेगा सैलानियों का आकर्षण केंद्र
गोंदिया, 20 मई
वन विभाग ने अनुसंधान, पर्यटन, संरक्षण और ईन ब्रीडिंग नामक चार बिन्दुओं के आधार पर काम हाथ में लिया है, जिसके तहत बाघिनों को आज नवेगांव-नागझिरा अभयारण्य में स्थानांतरित किया गया।
यहाँ के जंगल प्राकृतिक अधिवास के लिए उपयोगी हैं। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विश्वास व्यक्त किया कि बाघिनों के आने से नवेगांव-नागझिरा अभ्यारण्य, वन्य जीव प्रेमियों, शोधार्थियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
उन्होंने कहा कि नवेगांव- नागझिरा टाइगर रिजर्व प्राकृतिक अधिवास के लिए एक अच्छा स्थान है और आज इस अभ्यारण्य में छोड़ी की गई बाघिनों के प्रजनन से बाघों की अगली पीढ़ी तैयार करने में मदद मिलेगी।
ब्रम्हपुरी क्षेत्र से लाए गए बाघों को आज 20 मई को नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व में राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की मौजूदगी में छोड़ा गया। वे इस कार्यक्रम के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
इस दौरान सांसद सुनील मेंढे, अशोक नेते, विधायक विजय रहांगडाले, मनोहर चंद्रिकापुरे, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) महिप गुप्ता, मुख्य वनसंरक्षक प्रादेशिक रंगनाथ नाईकडे, वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक ताडोबा अंधारी प्रकल्प डॉ. जितेंद्र रामगावकर, विशेष पोलीस महासंचालक (नक्षल सेल) संदीप पाटील, उपवनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक नवेगाव-नागझिरा जयरामेगौडा आर., गोंदिया उपवनसंरक्षक कुलराज सिंह, भंडारा उपवनसंरक्षक राहूल गवई, गोंदिया निवासी उपजिल्हाधिकारी स्मिता बेलपत्रे, उपसंचालक नवेगाव-नागझिरा व्याघ्र राखिव क्षेत्र साकोली पवन जेफ, विभागीय वन अधिकारी प्रदीप पाटील व सहाय्यक वनसंरक्षक राजेंद्र सदगीर आदि उपस्थित रहे।
वनमंत्री श्री मुनगंटीवार ने कहा, बाघ दुनिया के चौदह देशों में पाए जाते है हैं। परंतु बाघों की सर्वाधिक संख्या भारत में ही है। और हमारे लिये गर्व की बात है भारत में बाघों की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र के विदर्भ में है।
उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र में 2014 में 190 बाघ थे, 2019 की जनगणना में यह बढ़कर 312 हो गए और अब बाघों की संख्या 500 से ऊपर है। इनमें से ज्यादातर बाघ विदर्भ में हैं। इसका मतलब है कि विदर्भ दुनिया का टाइगर कैपिटल बन गया है।
वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आगे कहा, भारत सरकार ने पहले चरण में पांच बाघों के स्थानांतरण की अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि इसी के तहत बाघिन को आज नवेगांव-नागझिरा टाईगर रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अभी इस स्थान अभ्यारण्य में 11 बाघ हैं और इसमें 20 बाघों की आवास क्षमता है, उन्होंने कहा कि नवेगांव-नागझिरा वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण केंद्र होगा।
उन्होंने अगले चरण में तीन बाघों को स्थानांतरित करने की इच्छा जताई। नवेगांव नागझिरा परियोजना में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 400 स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है और 100 बाघ मित्र नियुक्त किए गए हैं। बाघ मित्रों को दो हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटकों के लिए छह अत्याधुनिक वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
मंत्री श्री मुनगंटीवार ने कहा कि सारस संरक्षण के लिए 62 करोड़ की योजना बनाने के लिए कोर्ट के निर्देश पर काम चल रहा है. वन विभाग पांच बाघों के ट्रांसफर के मामले पर पिछले दस माह से काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि मालधोक और गिद्ध पक्षियों का संरक्षण भी जरूरी है और इसके लिए वन विभाग योजना बना रहा है.
गौरैया अब कम नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि चिमनियों का संरक्षण जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी चिमनियों को केवल कहानियों के माध्यम से न समझे। चारागाहों को विकसित करने और जलस्रोतों को बढ़ाने पर भी काम चल रहा है।
नवेगांव-नागज़ीरा टाइगर रिज़र्व महाराष्ट्र के गोंदिया और भंडारा ज़िलों में स्थित है और 2013 में अधिसूचित एक टाइगर रिज़र्व है। नवेगांव-नागजीरा टाइगर रिजर्व देश का 46वां और राज्य का 5वां टाइगर रिजर्व है और इसे प्रोजेक्ट टाइगर के तहत स्थापित किया गया है।
नवेगांव-नगजीरा टाइगर रिजर्व का कोर एरिया 656.36 वर्ग किलोमीटर है। 1241.24 वर्ग भी है। किमी बफर जोन घोषित किया गया है।
ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2022 रिपोर्ट के मुताबिक, नवेगांव-नगजीरा टाइगर रिजर्व में कम से कम 11 परिपक्व बाघ हैं।
वर्तमान में बाघ क्षेत्र कम बाघ घनत्व का क्षेत्र है और नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व में 20 वयस्क बाघों की रहने की क्षमता है।
बाघों के संरक्षण हस्तांतरण की इस पहल के तहत कुल 4-5 मादा बाघिनों को ब्रह्मपुरी क्षेत्र से नवेगांव-नागज़ीरा बाघ अभयारण्य में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है।
पहले चरण में 2 मादा बाघिनों को आज नागजीरा वन्यजीव अभयारण्य में स्थानांतरित कर दिया गया है। दोनों बाघिनों को नवेगांव-नगजीरा टाइगर रिजर्व के कोर में छोड़ा गया।
रिहाई के बाद सेटेलाइट जीपीएस कॉलर और वीएचएफ की मदद से दोनों बाघिनों पर 24×7 सक्रिय रूप से नजर रखी जाएगी।
समूचे समन्वय समारोह का संचालन कमांड एवं कंट्रोल रूम सकोली से किया जायेगा.
इन दो प्रवासी बाघिनों का अवलोकन कर शेष कारकों को ध्यान में रखते हुए अन्य मादा बाघिनों को चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरित किया जाएगा।
यह पहल भविष्य में परियोजना में बाघों की संख्या में वृद्धि कर नवेगांव-नगजीरा टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा दे सकती है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करेगा और बाघों की आबादी वाले ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान हो सकता है।
कार्यक्रम में मानद वन्यजीव रक्षक सावन बहेकार व मुकुंद धुर्वे, निसर्गप्रेमी डॉ.राजेंद्र जैन सहित गोंदिया व भंडारा जिले के पत्रकारों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सूत्र संचालन कर आभार वनरक्षक अरविंद बडगे ने माना।