गोंदिया: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की निर्मम हत्या, दो गिरफ्तार

568 Views

 

प्रतिनिधि। 19 मई

तिरोडा।  गुरुदास माणिकचंद राहंगडाले (उम्र 28) की पुरानी रंजिश के चलते तालुका के भूराटोला में बेरहमी से हत्या कर दी गई. खेत में जानवर चराने को लेकर हुए पुराने विवाद में 18 की रात चंद्रकुमार तुमडे व दो अन्य ने एक युवक की हत्या कर दी.  तिरोडा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.

मृतक द्वारा पिछले वर्ष पशुओं को आरोपी के खेत में चराने के कारण हुए नुकसान को लेकर विवाद चल रहा था.  फिर 18 मई की रात साढ़े नौ बजे उक्त युवक जब खर्रा लेने गया तो तीन पिता-पुत्रो ने मिलकर युवक को पकड़ लिया और चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

परिजन उसे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल तिरोडा ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद उसे आगे के इलाज के लिए गोंदिया भेज दिया गया।  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फरार है.

Related posts