गोंदिया: सुकन्या विद्यालय काटीनगर में मनाया गया महाराष्ट्र दिवस, गजेंद्र फुंडे के हस्ते ध्वजारोहण…

596 Views

 

काटीनगर : स्थानीय सुकन्या संकल्प निकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 1 मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संचालक श्री गजेन्द्रजी फुंडे सर व लावण्या शिक्षण संस्था की संचालिका सुश्री मंजुषाताई फुंडे व विद्यालय के प्राचार्य दिनेश बहेकार व्दारा पूजन व माल्यार्पण व्दारा किया गया। ध्वजारोहण विद्यालय के संचालक गजेन्द्र फुन्डे सर के शुभ हस्ते किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया गया । विद्यार्थियों को अल्पोहार प्रदान किया गया व गणित संग्राम परिक्षा में श्रेया दिनेश दाहट (9 वी) को लोकमत ग्रुप की और से पुरस्कार प्राप्त होने पर सत्कार किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के शिक्षक श्री. ए. एम सेलुकर, बी. सी. बोपचे, एस, डब्लू राऊत, ए. आर. खडसन जी. बी. पडोले, एस. एच. मेश्राम सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारीयोने सहयोग प्रदान किया गया।

Related posts