257 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के देवरी थानांतर्गत देवरी में स्थित गोंदिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ओपरेटिव्ह बैंक शाखा देवरी की इमारत में लगे बैंक के एटीएम में किसी अज्ञात चोरों ने वहां निगरानी के लिए लगे हिक व्हिजन कंपनी के सीसीटीवी कैमरा को चुरा लिया। ये घटना 23 अक्टूबर 20 के रात्रि 8 से 9 के दरम्यान घटी।
इस मामले में फिर्यादि मनोहर अर्जुन मेश्राम 51 निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, आमगांव की शिकायत पर देवरी पुलिस ने धारा 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पोना ज्ञानीराम कुरंजेकर कर रहे है।