कल APMC चुनाव: राजनीतिक अखाड़े में धुरंदरों की जोर-आजमाईश..

686 Views

गोंदिया में सहकार पैनल (NCP-BJP) वर्सेस परिवर्तन पैनल (चाबी-कांग्रेस) की प्रतिष्ठा दांव पर..

खास रिपोर्ट।
गोंदिया। करीब 11 साल बाद कल 28 अप्रैल को होने जा रहे कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी आंधी का रूप ले चुकी है। विशेष है कि इस चुनाव को ग्रामीण स्तर के गटों में बड़े रूप में देखा जाता है।
कल होने जा रहे एपीएमसी चुनाव को लेकर विधायक, पूर्व विधायक के ग्रामीण स्तर के मजबूत समर्थक मैदान में है। इस चुनाव में जीत का परचम लहराने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जहा भाजपा के साथ मिलकर लड़ रही है वही कांग्रेस गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के चाबी संगठन के साथ किस्मत आजमा रही है।
इन दोनों गुटों ने अपनी पैनल का नाम सहकार पैनल और परिवर्तन पैनल नाम दिया है, जिसके तहत एक तरफ 17 तो दूसरी तरफ 16 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि सहकार पैनल से ग्रामपंचायत मतदार संघ (आर्थिक दुर्बल घटक) से धनलाल ठाकरे निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस और भाजपा की सहकार पैनल में ऐसे कई उम्मीदवार है जो पिछली कृऊबास रेजीम में संचालक, सभापति, उपसभापति रह चुके है। इनमें चुन्नीलाल बेंद्रे, धनलाल ठाकरे, अरुण दुबे, अखिलेश सेठ, भालोटिया, सुरेश अग्रवाल आदि नाम शामिल है।
वही कांग्रेस और विधायक विनोद अग्रवाल की पैनल परिवर्तन पैनल में भाऊराव ऊके, धनजंय भाऊ तुरकर, विजय ऊके भी शामिल है जो एपीएमसी में रहे है।
कल होने जा रहे इस चुनाव को लेकर चुनाव विभाग द्वारा पूरी तैयारी हो चुकी है। गोंदिया एपीएमसी चुनाव के लिए तीन मतदान केंद्र गोंदिया, रावनवाड़ी एवं दवनिवाड़ा में बनाएं गए है। इनमें सहकारी संस्था हेतु 794, ग्रामपंचायत मतदार संघ हेतु 1085, व्यापारी आढ़तिया संघ हेतु 1202 एवं हमाल माथाडी हेतु 780 मतदाता मतदान करेंगे।
एपीएमसी में अपनी पैनल की सत्ता का परचम लहराने पिछले अनेक दिनों से दोनों पैनल के नेता जोर-आजमाईश में लगे हुए है। चुनावी पिच में उतरे धुरंदर उम्मीदवारों के इस प्रचार को लेकर ग्राम स्तर में चौक चौराहों पर चुनाव की गर्म आंधियां जारी है जो कल क्या तूफान लाती है इस पर सबकी नजरें लगी हुई है।

Related posts