गोंदिया: समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतरजातीय विवाह के वर वधू को प्रोत्साहन राशि वितरित..

746 Views

प्रतिनिधि।
गोंदिया:- समाज कल्याण विभाग जिला परिषद गोंदिया द्वारा एक विशेष समारोह में अंतरजातीय विवाह के वर वधू को प्रोत्साहन राशि 50,000/- पचास हजार रूपए भेंट स्वरूप चेक द्वारा ,सौ पूजा अखिलेश सेठ सभापति समाज कल्याण विभाग के हस्ते वितरित की गई.

सौ पूजा सेठ एवं समिति के पदाधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारियों के हस्ते वर वधू का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.

कार्यक्रम में समिति के हनुमंत वट्टी, विजय ऊके, किशोर मारवाडे, सशेंदर भगत, अंनदा ताई वाढवा, सौ प्रीति ताई कतलाम, कविता ताई रंगारी, सौ निशा जनबंधू, सौ राधिका ताई धरम गुडे, समाज कल्याण अधिकारी संजय गणविर, उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक योगेश कड़व ने एवं आभार प्रदर्शन सौ वैशाली तायड़े ने किया.

समारोह के सफलतार्थ अनिल बोंडे, पंकज काले, विजय डोंगरे, नंदू कावडे, बिसन डोहदे, रामटेके ने प्रयास किया

Related posts