1,046 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। 20 मार्च को रामनगर थाना हद के ग्राम हिवरा स्थित कृषि कॉलेज समीप वनविभाग की खाली जगह पर एक युवक पेड़ से लटका हुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया था। युवक के गले में जख्म के निशान व नीचे खून दिखाई पड़ा हुआ था। इस मामले पर युवक की शिनाख्त के बाद मृतक के भाई ने हत्या होने का मामला रामनगर थाने में दर्ज कराया है।
मृतक गोंदिया तहसील के चांदनीटोला/नागरा निवासी संदीप भाऊलाल चिखलोंडे उम्र 29 वर्ष है। फिर्यादि की रिपोर्ट अनुसार 19 मार्च को मृतक संदीप, सुरेश बघेले कि लड़की की शादी में रिशेप्शन हेतु रत्नारा(गोंदिया) गया था। संदिग्ध तीन आरोपी मृतक के साथ थे और हिवरा में भी अधिक समय तक उसके साथ ही थे।
फिर्यादि ने शंका व्यक्त कर मृतक के दाह संस्कार के बाद हत्या होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई एपीआई राजू बस्तावड़े कर रहे है।