गोंदिया: टैक्स की चोरी कर बेधड़क चल रहीं कोचिंग क्लासेस, नप ने थमाया 7 दिन में टैक्स भरने का नोटीस..

938 Views

30-40 कोचिंग सेंटरों से वसूला जाएगा करीब डेढ़ करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर में बेधड़क नगर परिषद से नजरें चुराकर चल रही कोचिंग क्लास सेंटरों पर अब नगर परिषद ने निगाहें मोड़ ली है। नगर परिषद के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूली दस्ते ने पाया कि शहर में अनेक ऐसे प्रॉपर्टी धारक है जो अपनी संपत्ति का वाणिज्यिक प्रयोग कर रहे है।
नप गोंदिया के टैक्स विभाग ने बताया कि शहर में बड़ी कोचिंग क्लासेस करीब 30-40 है। हमनें देखा कि अनेक लोगों ने इसका पंजीकरण नगर परिषद में नही किया है। अनेक लोग अपने निवासी मालमत्ता पर कोचिंग संस्थान चलाकर वाणिज्य लाभ उठा रहे है।
जानकारी के तहत टैक्स विभाग ने बड़े कोचिंग संस्थानों को 6 लाख रुपये व छोटे कोचिंग सेंटरों को ढाई से 2 लाख प्रतिवर्ष का टैक्स भरने का नोटीस जारी किया है।

Related posts