साईंधाम गर्रा खुर्द में तीन दिवसीय कार्यक्रम उत्साह के साथ सम्पन्न, कलश यात्रा, हनुमान मंदिर लोकार्पण, महास्वास्थ्य शिविर व सांई गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए महानुभव..

356 Views

साईंधाम गर्रा खुर्द में तीन दिवसीय कार्यक्रम     उत्साह के साथ सम्पन्न

कलश यात्रा, हनुमान मंदिर लोकार्पण, महास्वास्थ्य शिविर व सांई गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए महानुभव..

प्रतिनिधि।
गोंदिया – १५ फरवरी, १६ फरवरी व १७ फरवरी को सांईधाम गर्रा खुर्द में सांईबाबा कुष्ठ एवं एडस सेवा संस्था गर्रा खुर्द द्वारा सौ.वर्षा पटेल व सांसद प्रफुल पटेल के जन्मदिवस पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जो समारोह पुर्वक संपन्न हुआ।
१५ फरवरी को दोपहर १२ बजे महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर ग्राम गर्रा खुर्द की प्ररिक्रमा के पश्चात हनुमान मंदिर में वापिस कलश लाकर उन कलशों को स्थापित किया। डीजे की धुन पर ग्रामवासी व युवकवर्ग भी कलश यात्रा में शामिल हुए। नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के प्रमुख यजमान कृष्णा रमेन्द्रकुमार जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी ने सतत तीन दिनों तक पुजा अर्चना में सहभागिता की। पुजा पाठ की जिम्मेदारी पं.राजदेव तिवारी, शास्त्रीजी व उनकी पुरी टीम ने निभाई।
१६ फरवरी को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व दवाईयों के वितरण कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने भाजपा नेता शंभुशरणसिंह ठाकुर एवं गंगारामजी बावनकर बडेवाले की प्रमुख उपस्थिती में किया।
उदघाटन अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि सांईधाम के निर्माण  का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा व आनेवाले समय में विशाल तीर्थक्षेत्र का स्वरुप हासिल करेगा। अपने विधायक कार्यकाल में गोंदिया विधानसभा में किये गये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि वे शिरडी के सांईबाबा के भक्त व उपासक है तथा वे हमेशा ही सांईकृपा से जनसेवा करते आये हैं। उन्होंने एड.वीरेन्द्र जायसवाल द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों की सराहना करते हुए इस समाजसेवा के कार्य को निरंतर आगे बढते रहने का आशिर्वाद व मार्गदर्शन किया।
१७ फरवरी को दोपहर २ बजे पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने नवनिर्मित हनुमान मंदिर मे फिता काटकर हनुमान मंदिर का लोकार्पण किया।
अपने प्रास्ताविक उदबोधन में एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मेरी मां चार बहने थी उनका कोई भाई नहीं था मेरी मां रक्षाबंधन के दिन श्री हनुमानजी की मुर्ति को राखी बांधकर ही राखी का पर्व मनाती थी इसीलिये मैने यहां हनुमान मंदिर बनवाने की शुरवात की थी जिसका लोकार्पण आज पुर्व विधायक  राजेन्द्र जैन के शुभहस्ते संपन्न हुआ है।
सभी जानते है कि हम लोग प्यार व स्नहे से राजेन्द्र जैनजी को राजू मामा कहकर ही उनका सम्मान करते हैंं। सन २०१५ में जब इस सांईधाम का निर्माण प्रारंभ हुआ था तब बोरवेल, लाईट कनेक्शन के साथ ही मंदिर तक पहुंचने के लिये सडक निर्माण कार्य हेतु सांसद प्रफुल पटेल की विकास निधी व एमएलसी राजेन्द्र जैन की विकास निधी से अधिक सहायता की थी व आज तक सन २०२३ में भी प्रफुलभाई पटेल की सांसद विकास निधी से सांईबाबा के सांैदर्यीकरण के लिये १५ लाख रुपयों की निधी प्रदान की है जिसका कार्य २५ फरवरी से प्रारंभ हो जायेगा।
एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि २०२२ में गौमाता पुजन मंडप व गौशाला प्रारंभ की गई है जिसमें फिलहाल ७ गायें है जो आगामी वर्ष तक १०० गायों की संख्या हो जायेगी ऐसा हमारा विश्वास है। २० बेड वाला कुष्ठरोगीयों लिये उपचार केन्द्र अस्पताल व उन्हें लाने ले जाने के लिये नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरवात वर्तमान २०२३ वर्ष में ही हो जायेगी। इसके अलावा वृध्दाश्रम शुरु किये जाने की भी योजना है।
 एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा, सांईधाम गर्रा खुर्द की ओर से १०० बेरोजगारों को नि:शुल्क २०० स्क्वेअर फुट जमीन प्रदान की जायेगी ताकी वे अपना रोजगार शुरु कर सके। लेकिन मांसाहारी, अंडे, मुर्गी, मटन इत्यादि के व्यापार पर प्रतिबंध रहेगा। सांईधाम गर्रा खुर्द के आसपास लोगों की जरुरतों की लगभग १०० दुकाने लगने से क्षेत्र के विकास के साथ ही १०० परिवार की आर्थिक समस्या हल होगी।
एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि सांईधाम गर्रा खुद में हरवर्ष सौ.वर्षा पटेल व सांसद प्रफुल पटेल का जन्मदिन १६ व १७ फरवरी को समारोहपुर्वक मनाया जायेगा। एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि सांसद प्रफुल पटेल ने अपनी जानपर खेलकर जिस तरीके से भंडारा व गोंदिया जिले के हजारों नागरिकों की जिंदगी कोविड के आपातकाल के दौरान बचाई है वह इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गई है। कोविड आपातकाल के दौरान जब रेल विमानसेवा सभी बंद थे तब सांसद प्रफुल पटेल ने सडक मार्ग से कार द्वारा मुंबई से भंडारा व गोंदिया जिले में पहुंचकर शासकीय अधिकारियों की मिटींग लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश देते थे। सांसद प्रफुल पटेल के कारण ही अनेकों कोविड अस्पताल खुले। प्रतिदिन ऑक्सीजन टेंक भंडारा व गोंदिया जिले में पहुंचाये गये। रेमडीसिवीर के इंजेक्शनों का जिलाधिकारी कार्यालय की निगरानी में विधिवत वितरण करवाया गया। महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार थी सांसद प्रफुल पटेल के एक निर्देश पर पुरा स्वास्थ्य मंत्रालय एलर्ट मोड पर रहता था ऐसे हमारे सबके लाडले जननेता एवं मार्गदर्शक सांसद प्रफुल पटेल का भव्य तरीके से समारोहपुर्वक जन्मदिन मनाने की शुरुवात सांईधाम गर्राखुर्द द्वारा २०२२ से की गई है जो अब सतत जारी रहेगी।
हमारे आपके सबसे लोकप्रिय जननेता सांसद प्रफुल पटेल ने अपने पिछले ३२ सालों में भंडारा व गोंदिया दोनों जिलों की तरक्की के लिये जितने भी जनकल्याणकारी कार्य किये है उस पर एक पुरी किताब ही लिखी जा सकती है। बिरसी हवाई अड्डा,बिरसी पायलट टेनिंग सेंटर व अदानी विद्युत प्रकल्प तिरोडा जैसे कार्यों के साथ ही बावनथडी, गोसेखुर्द, धापेवाडा टप्पा-१ व २ जैसे अनेकों सिंचाई प्रकल्प, चंद्रपुर गोंदिया जबलपुर नैरोगेज का ब्रॉडगेज रेल लाईन में रुपांतरण, महाराष्ट्र एक्सपे्रस, विदर्भ एक्सपे्रस, बरौनी एक्सपे्रस जैसी अनेकों ट्रेनों का गोंदिया जंक्शन से संचालन, प्लेटफार्मों का विकास, रेलयात्रियो के लिये जनसुविधाओं के सैकडों कार्य, गोंदिया शिक्षण संस्था के माध्यम से हजारों लाखों छात्र छात्राओं का उज्वल भविष्य बनाने वाले सांसद प्रफुल पटेल का जन्मदिन मनाकर हम अपने आपको गौरान्वित महसूस करते हैं। सांसद प्रफुल पटेल के जन्मदिन के माध्यम से उनके जनहितकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाने का हमारा प्रयास है।
मंच पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के साथ प्रमुख अतिथी के तौर पर लवली होरा व लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरिते भी मौजूद थे।
सांई गौरव पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ. घनश्याम तुरकर, श्री कमलेश खोखरे, श्री विमल असाटी, श्री अभयकुमार जैन, श्री सनतभाऊ मुरकुटे, श्री राजु राहुलकर, श्री सतीश पारधी, श्री मोनू राठोड को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांईधाम के स्वयंसेवक व महिलाओं को भी श्री राजेन्द्र जैन के हस्ते सम्मानपत्र प्रदान किये गये। सांई कथाकार को भी श्री राजेन्द्र जैन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांईगौरव पुरस्कार वितरण के पश्चात उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने सांईधाम गर्रा खुर्द के निर्माण की शुरुवात से ही सहयोग किये जाने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एड.वीरेन्द्र जायसवाल से प्रफुल पटेल व मेरे पारिवारिक संबंध है। एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने प्रफुल पटेल के खिलाफ २ बार लोकसभा चुनाव भी लडा है लेकिन उनकी खासियत यही है कि वे चुनाव के बाद सबकुछ भुलकर पारिवारिक रिश्तों को ही महत्व देते हैं। सांईधाम गर्रा खुर्द का निर्माण हो गया, गोंदिया के रामदरबार मंदिर का निर्माण हो गया, खातिया में बुध्दधाम का निर्माण कार्य शुरु है। गोरेगांव में कलार भवन का निर्माण कार्य शुरु है। इसके अलावा वे समाजसेवा के अनेकों कार्य सालभर करते रहते हैं। उनके द्वारा किये जानेवाले जनहितकारी कार्यों को हमेशा से ही मेरा व सांसद प्रफुल पटेल का सहयोग रहा है व हमेशा रहेगा।
राजेन्द्र जैन ने प्रफुल पटेल के राज्यसभा सांसद रहते हुए भी भंडारा व गोंदिया जिले की जनता से उनके सीधे संवाद की सराहना करते हुए कहा कि हर छोटी बडी समस्या के निराकरण के लिये दोनों जिलों की जनता की नजरों में सांसद प्रफुल पटेल ही दिखाई पडते हैं जो उनके राजनैतिक व सामाजिक जीवन की बहुत बडी उपलब्धी है प्रफुल पटेल की विश्वभर में जो पहचान है वह भंडारा व गोंदिया दोनों जिलों की वजह से है इसीलिये वे भंडारा व गोंदिया जिलों की जनता को अपना परिवार मानते हैं व परिवार की तरह ही दोनों जिलों का खयाल रखते हैं भंडारा  व गोंदिया दोनों जिलों की जनता के प्रति वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं व उसीका निर्वाह निरंतर करते है व करते आये हैं।
उन्होंने तमाम सांई गौरव पुरस्कार प्राप्तकर्ता समाजसेवियों को बधाई देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनमें से कोई भी व्यक्ती राजनैतिक नहीं है। श्री राजेन्द्र जैन ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए अपना संबोंधन समाप्त किया। तीनों दिनों तक चले विभिन्न आयोजनों में संचालन व आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने किया।

Related posts