हम विचारों के विरोधी, व्यक्ति के नहीं- डिप्टी सीएम फडणवीस

1,287 Views

 

गोंदिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल के निमंत्रण पर उनके पिता स्व. मनोहरभाई पटेल की 117वीं जयंती निमित्त मेधावी छात्र-छात्राओं के सत्कार समारोह में उपस्थित होने आए, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संस्था व सांसद प्रफुल्ल पटेल की जमकर तारीफ की।
डिप्टी सीएम श्री फडणवीस ने कहा, हम अलग अलग दल के है। आये है तो चर्चा तो होगी और दूर तलक जायेगी। पर प्रफुल्ल पटेल इसकी चिंता न करे। महाराष्ट्र का एक अलग ही कल्चर है। हम विचारों के विरोधी है, व्यक्ति के नहीं। जबतक ये संस्कृति कायम रहेगी इसे कोई रोक नही सकता।
डिप्टी सीएम ने कहा, सज्जन जिंदल का जिंदल ग्रुप महाराष्ट्र में निवेश कर रहा है। स्टील ग्रुप में अग्रसर जिंदल ग्रुप विदर्भ में निवेश करें और इसे विकास में अग्रसर करें ये हमारे प्रयास है। गडचिरोली जिले को स्टील हब बनाया गया है। इसके साथ ही जिंदल ग्रुप गोंदिया के विकास हेतु भी निवेश करें ऐसी आशा करता हूँ।
श्री फडणवीस ने आगे कहा, गोंदिया को समृद्धि महामार्ग से जोड़कर विकास की प्रगति पर लाया जा रहा है। धान उत्पादक किसानों को एक बड़ा लाभ हो इस हेतु इको सिस्टम व लॉजिस्टिक कॉरिडोर तैयार करने पर कार्य किया जा रहा है।
फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को 21वीं सदी का विकासशील देश बनाने पर कार्य कर रहे है। देश आज विश्व में पांचवें पायदान पर है जिसे विश्व की 3री बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प मोदीजी ने लिया है। इन सबके लिए मानव संसाधन पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र में भारत अग्रसर हो इस हेतु स्व. मनोहरभाई पटेल के जो स्वप्न थे जिसकी नीव उन्होंने गोंदिया शिक्षण संस्थान के रूप में रखकर एकसाथ 22 स्कूल और कॉलेज उस जमाने में खोली उस संस्था को भी मानव संसाधन निर्मिति हेतु हम शामिल करेंगे।
फडणवीस ने कहा, प्रफुल्ल पटेल जमीन से जुड़े व्यक्ति है, उन्होंने बहोत ऊंची उड़ान भरी पर वे जमीन से कभी हटे नहीं। यही इसका परिणाम है कि आज उनकी शिक्षण संस्था से हजारों विद्यार्थी, बाहर निकल कर देश की तरक्की पर किसी न किसी रूप में अपना योगदान निभा रहे है।
मंच पर, सफल उद्योगपति व स्टील ऑफ मैन के रूप में ख्याति अर्जित सज्जन जिंदल, अभिनेता जैकी श्रॉफ, लोकमत समूह के विजय दर्डा, मुंबई से प्रदीप शाह, वर्षा ताई पटेल, हरिहरभाई पटेल, पूर्व मंत्री नाना पंचबुद्धे, बंडू भाऊ सावरबाँधे, राजकुमार बडोले, परिणय फुके, पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, मधुकर कुकडे, विधायक विनोद अग्रवाल, अभिजीत वंजारी, मनोहर चन्द्रिकापुरे, राजू कारेमोरे, विजय रहांगडाले, सहसराम कोरोटे, पूर्व विधायक केशव मानकर, रमेशभाऊ कुथे, गोपालदास अग्रवाल, अनिल बावनकर, भेरसिंह नागपुरे, खोमेश रहांगडाले, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, उपाध्यक्ष यशंवत गनवीर, सेवक वाघाये, पूर्णा पटेल, प्रजय पटेल, निखिल जैन आदि सहित अनेक मान्यवरों की उपस्तिथि रही। मंच संचालन पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने किया।

Related posts