1,657 Views
प्रतिनिधि। 9 फरवरी
गोंदिया। स्व. मनोहरभाई पटेल के स्वर्ण पदक वितरण समारोह में आये देश के युवा उद्योगपति एवं स्टील ऑफ मैन सज्जन जिंदल ने मंच से घोषणा की, कि वे गोंदिया में जीएसडब्ल्यू ग्रुप के माध्यम से कोई बेहतर कारखाना स्थापित कर यहां विकास व तरक्क़ी हेतु प्रयास करेंगे।
उद्योगपति श्री जिंदल ने कहा, विदर्भ में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है, आशाएं है। इसलिए विदर्भ को विकसित करने हमारा बेहतर प्रयास है। हमारे महाराष्ट्र में निवेश के साथ ही विदर्भ के विकास हेतु सकारात्मक प्रयास है।
श्री जिंदल ने कहा, मैं हरियाणा के छोटे क्षेत्र हिसार से हूँ। गोंदिया भी कुछ वैसा ही है, पर यहाँ प्रफुल्ल पटेल जी ने अपने विमानन मंत्री के कार्यकाल में जो फ्लाईंग स्कूल की स्थापना की उससे आज हजारों बच्चे पायलट बन रहे है। स्व. मनोहरभाई पटेल ने अशिक्षित होते हुए भी जो शिक्षा का बीज बोया आज उस शिक्षण संस्था से बच्चे सीखकर देश की अनेक फैक्ट्रियों में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे है। सांसद प्रफुल पटेल एक बेहतर व्यक्तित्व के साथ ही अपने पिता के दिखाए मार्ग पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे है जिससे हर क्षेत्र में उनके कार्यो की झलक देखने मिल रही है।
उन्होंने कहा, गडचिरोली के साथ ही हम गोंदिया में भी इस क्षेत्र के विकास, प्रगति हेतु संकल्पित है। यहां संसाधन है, पर्यायी व्यवस्था है। भविष्य में जिंदल स्टील समूह इस क्षेत्र में अवश्य कल कारखाना का निर्माण करेंगा ऐसा आश्वासन श्री सज्जन जिंदल ने दिया।
मंच पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांसद प्रफुल्ल पटेल, अभिनेता जैकी श्रॉफ, लोकमत समूह के विजय दर्डा, मुंबई से प्रदीप शाह, वर्षा ताई पटेल, हरिहरभाई पटेल, पूर्व मंत्री नाना पंचबुद्धे, बंडू भाऊ सावरबाँधे, राजकुमार बडोले, परिणय फुके, पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, मधुकर कुकडे, विधायक विनोद अग्रवाल, अभिजीत वंजारी, मनोहर चन्द्रिकापुरे, राजू कारेमोरे, विजय रहांगडाले, सहसराम कोरोटे, पूर्व विधायक केशव मानकर, रमेशभाऊ कुथे, गोपालदास अग्रवाल, अनिल बावनकर, भेरसिंह नागपुरे, खोमेश रहांगडाले, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, उपाध्यक्ष यशंवत गनवीर, सेवक वाघाये, पूर्णा पटेल, प्रजय पटेल, निखिल जैन आदि सहित अनेक मान्यवरों की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने किया।