उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल गोंदिया में, स्व. मनोहरभाई पटेल के 117वीं जयंती निमित्त स्वर्ण पदक वितरण समारोह में रहेंगे उपस्थित..

1,020 Views

 

प्रतिनिधि। (8फरवरी)
गोंदिया।  कल गुरुवार 9 फ़रवरी को स्व. मनोहरभाई पटेल के 117वीं जयंती निमित्त मेधावी छात्र-छात्राओं के स्वर्ण पदक वितरण समारोह हेतु महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सांसद प्रफुल्ल पटेल के विशेष आमंत्रण पर कल गोंदिया पधार रहे है।
डिप्टी सीएम श्री फडणवीस कल मुंबई विमानतल से सुबह 9.30 बजे विमान द्वारा गोंदिया के बिरसी विमानतल हेतु प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.50 बजे वे बिरसी एयरपोर्ट पहुँचकर वहां से 11.30 बजे गोंदिया शहर के डी.बी. साइंस कॉलेज के प्रांगण में आयोजित स्व. मनोहरभाई पटेल के 117वीं जयंती निमित्त मेधावी छात्र-छात्राओं के स्वर्ण पदक वितरण समारोह में उपस्थित होंगे।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोपहर 12.45 बजे समारोह से प्रस्थान कर बिरसी एयरपोर्ट दोपहर 1 बजे पहुँचेगे। वहा से वे लातूर जिले के लिए विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे।

Related posts