पूर्व पालकमंत्री फुके की मांग पर शिंदे-फडणवीस सरकार ने बढ़ाई 15 दिन धान ख़िरीदी की समयावधि

294 Views

 

भंडारा/गोंदिया।
भंडारा एवं गोंदिया जिले सहित समीप के अन्य धान उत्पादक जिलों में पणन सीज़न 2022-23 के तय समयावधि 31 जनवरी 2023 तक धान की संपूर्ण खरीदी लक्ष्य शासकीय समर्थन मूल्य पर पूरा न होने पर धान उत्पादक किसान धान बिक्री को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे।

इस गंभीर मामले पर भंडारा एवं गोंदिया जिले के सैकड़ों किसानों ने क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके को अवगत कराकर शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रकिया को आगे बढाने की मांग की थी।

किसानों के मुद्दों पर सदैव किसानों के साथ खड़े रहने वाले पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके ने अन्नदाताओं को आश्वस्त किया था कि वे इस मसले पर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार से आग्रह कर धान खरीदी की समयावधि बढाने की मांग करेंगे। तथापि श्री फुके ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर धान खरीदी का मसला उनके समक्ष रखा, जिसके तहत किसान हितैषी सरकार ने अन्न आपूर्ति विभाग को आदेशित कर सरकारी समर्थन मूल्य पर धान ख़िरीदी की समयावधि बढाने शासन निर्णय जारी करने के आदेश दिए।

3 फरवरी को अन्न, नागरी पुरवठा व ग्राहक संरक्षण विभाग ने शासन निर्णय जारी कर दोनों शासकीय धान खरीदी संस्थाओं, जिला मार्केटिंग फेडरेशन एवं आदिवासी विकास महामण्डल को शासकीय धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढाते हुए अपने लक्ष्य को पूर्ण करने आदेशित किया है।

धान खरीदी हेतु 15 दिन और बढ़ने पर दोनों जिलों के धान उत्पादक किसानों ने महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद देते हुए पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके का आभार व्यक्त किया।

Related posts