सागवन लकड़ी से भरे ट्रेक्टर पर कार्रवाई करने गए RFO पर आरोपी ने चढ़ा दी बाइक, फॉरेस्ट टीम के साथ भी बदसलूकी..

1,241 Views

सालेकसा पुलिस ने विनोद जैन, ट्रेक्टर चालक दिनेश कटरे को किया गिरफ्तार…

प्रतिनिधि। 2 अगस्त
गोंदिया। ड्यूटी पर तैनात सालेकसा फॉरेस्ट के वनपरिक्षेत्र अधिकारी (RFO) मंगेश बागड़े, एवं आईएफएस नितिंकुमार सहित अन्य फारेस्ट टीम के शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए बदसलूकी करने व RFO बागड़े पर बाइक चढ़ा कर हमला करने पर सालेकसा पुलिस ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है।
ये घटना आज 2 अगस्त के दोपहर 1 बजे के दौरान घटित हुई। फारेस्ट टीम के सालेकसा वनपरिक्षेत्र अधिकारी मंगेश सत्यवान बागड़े (40) अपने वरिष्ठ अधिकारी नितिन कुमार सिंग (IFS) विभागीय व्यववस्थापक, वनप्रकल्प भंडारा, राऊंड ऑफिसर कालेवार, चालक वंजारी के साथ सरकारी वाहन से दर्रेकसा-सालेकसा रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे।
दोपहर 2.15  बजे के दौरान सालेकसा में विनोद फर्नीचर मार्ट के सामने एक ट्रैक्टर सोनालिका डीएल-47 RX बिना नम्बर का सागवान जाती के लकड़ों से भरा दिखाई दिया। फिर्यादि RFO मंगेश बागड़े व टीम ने वहां पहुँचकर ट्रेक्टर चालक से सागवन लकड़ी के संदर्भ में पूछताछ कर परवाना व टीपी की मांग की। चालक ने टीपी नहीं होने की बात कर मालक विनोद जैन की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद विनोद जैन अपनी बाईक को तेजगति से दौड़ाते हुए वहां आये और सीधे RFO बागड़े पर चढ़ाई कर दी। इस घटना से बागड़े गिर गए। विनोद जैन ने इस दौरान फिर्यादि अधिकारी से गालीगलौज कर कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरा ट्रेक्टर पकड़ने की। वरिष्ठ अधिकारी के बोलने पर विनोद जैन ने उनपर भी गालीगलौज कर चढ़ाई की।
फिर्यादि आरएफओ बागड़े के पैर पर लगने से वो उठ नहीं पाए, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों ने विनोद जैन से कहा कि आप ये गलत कर रहे है। इतने में विनोद जैन का लड़का हर्षित भी वहां आ गया, और उसने भी टीम के ऊपर चढ़ने का प्रयास किया।
इस शासकीय कार्य में रुकावट डालने व सागवन लकड़ी के बारे में जानकारी न देकर हमला करने की घटना पर RFO बागड़े ने सालेकसा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर आकर घटना की सत्यता को देंख व शिकायत के आधार पर आरोपी विनोद जैन, ट्रेक्टर चालक दिनेश रामचंद्र कटरे को गिरफ्तार किया।
सालेकसा पुलिस ने इस मामले पर भादवि की धारा 353, 332, 504, 506, 34 व सह कलम 50, 177 मोवाका के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts