मनोहर बीड़ी, 27 स्पेशल बीड़ी एवं मंकी बॉय बीड़ी का बनावटी कारखाने पर छापा, 1 गिरफ्तार

1,489 Views

सीजे पटेल टोबेको कंपनी के मैनेजर ने दी जानकारी, कहा और भी लोगो के शामिल होने का संदेह..

प्रतिनिधि। 2 अगस्त
गोंदिया। गोंदिया और भंडारा जिले सहित पूरे देश में बीड़ी उद्योग में चर्चित मनोहर भाई पटेल की फ़ोटो छाप मनोहर बीड़ी, 27 नम्बर स्पेशल बीड़ी एवं मंकी बॉय बीड़ी का मार्केट प्रचलित है। इस बड़े ब्रांड के नाम पर कुछ छोटी मछलियां भी गोता लगाकर बीड़ी के धंधे पर मोटी कमाई करने की धोखाधड़ी कर बड़े ब्रांड का नाम खराब कर रही है। इसी ब्रांड पर नकली बीड़ी का व्यापार करने वाले एक कारखाने पर छापा मारकर नकली माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये कार्रवाई जिले के आमगांव थाना क्षेत्र के कुंभारटोली में 1 अगस्त को की गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील केशवराव बोरकर-(48) निवासी कुंभारटोली को गिरफ्तार किया है।
फिर्यादि मुकेश सोमाभाई पटेल (64) निवासी नडियाद जिला खेड़ा राज्य गुजरात हाल मुकाम मनोहर कॉलोनी, गोंदिया ने पत्र परिषद में जानकारी दी कि की, वो छोटा भाई जेठाभाई पटेल टोबेको प्रोडक्ट कंपनी गोंदिया में मैनेजर पद पर कार्यरत है। उनके तरफ गोंदिया, भंडारा, नागपुर सहित छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के कुछ जिलों की जिम्मेदारी है। उन्हें कुछ माह से मार्केट कमजोर होने पर जानकरी मिली थी कि कुछ लोग छोटा भाई जेठाभाई पटेल टोबेको प्रोडक्ट कंपनी के ब्रांड मनोहर फ़ोटो छाप बीड़ी, 27 स्पेशल बीड़ी व मंकी बॉय बीड़ी की कॉपीराइट कर नकली लेबल लगाकर बीड़ी को मार्केट में कम दरों पर बेच रहे है।
इसके लिए कंपनी के मैनेजर मुकेश पटेल, पूर्वेश पटेल व टीम ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आमगांव तहसील के कुंभारटोली निवासी सुनील बोरकर नामक व्यक्ति सीजे पटेल कंपनी का लेबल लगाकर नकली बीड़ी का व्यापार कर रहा है। सीजे पटेल की टीम ने आमगांव पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 1 अगस्त को पंच के साथ कुंभार टोली में बिरसी ग्राम स्थित घरमालक मनीराम आसाराम रहांगडाले के घर पर दस्तक दी। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके घर पर किराए से सुनील बोरकर बीड़ी का काम करता है।
पुलिस ने पंच के साथ उस कारखाने पर दबिश दी। वहां सुनील बोरकर दिखाई दिया। इस दौरान पुलिस ने वहां के दो कमरे में रखे मनोहर फ़ोटो बीड़ी, 27 स्पेशल बीडी, मंकी बॉय बीडी के 6 बंडल पूड़े 12 हजार रुपये, 43 नम्बर ब्रांड बीड़ी 60 नग पूड़े 6 हजार, मदर इंडिया कंपनी 13 नग पूड़े 1300 रु, 10 किलो खुली बीड़ी 500 रुपये, बीड़ी पेकिंग के लिए प्लास्टिक 1 पैकेट 100 रुपये, बीड़ी बंडल पूड़े पर लगाने वाला होलोग्राम 150 रु. कट्टा बनाने की लकड़ी का साचा 16 नग किंमत 1600 रुपये ऐसा कुल 21 हजार 650 रुपये मुद्देमाल जब्त किया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर ब्रांड के साथ धोखाधड़ी करने, नकली बीड़ी के पैकेट बनाने आदि पर भादवि की धारा 420, 465, प्रतिलिपि अधिकार अधिनियम 1957 (सुधारित अधिनियम 1984 व 1994) की धारा 51, 53, 63 व 64 के तहत कार्रवाई की गई। आगे की जांच पुउपनि प्रतिभा पाथाड़े कर रहे है।

Related posts