प्रतिनिधि।
गोंदिया : गोंदिया जिले के आदिवासी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को मूल वेतन का 15 प्रतिशत या 1500 रूपए प्रोत्साहन भत्ता तथा अतिरिक्त आवास किराया के 460 रूपए लागू करने के संदर्भ में नागपुर आयुक्त कार्यालय की उपायुक्त मंजुषा ठवकर ने 27 जुलाई को गोंदिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम एक पत्र भेजा है. प्रोत्साहन भत्ता एवं अतिरिक्त आवास भत्ता को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार कटरे ने इस संदर्भ में नागपुर आयुक्त के पास आवेदन कर आदिवासी नक्सलग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को मूल वेतन के 15 फीसदी अथवा कम से कम 1500 रूपए का प्रोत्साहन भत्ता तथा अतिरिक्त आवास किराए के 460 रूपए लागू करने की मांग की थी.
संघ के अध्यक्ष कटरे के आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए संभागीय आयुक्त ने जि.प.सीईओ के नाम 27 जुलाई को एक पत्र जारी कर गोंदिया जिले के कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता एवं अतिरिक्त आवास किराया लागू करने का उल्लेख किया गया है.
संघ के जिला अध्यक्ष कटरे, संभागीय अध्यक्ष नूतन बांगरे, महासचिव अनिरूद्ध मेश्राम के मार्गदर्शन में अयूब खान, किशोर बावनकर ने 18 जुलाई को नागपुर उपायुक्त मंजुषा ठवकर को ज्ञापन सौंपा था।