गोंदिया: नई सरकार के आते ही गोरेगांव नगर पंचायत को मिली “ढाई करोड़ की निधि”…

393 Views

 

विधायक विजय रहांगडाले के प्रयासों को सफलता, फिर विकास कार्यों को मिली गति..

प्रतिनिधि। 25 जुलाई
गोरेगाँव। महाराष्ट्र सरकार के नागरिक स्थानीय स्वशासन निकायों के क्षेत्र में अधिसूचित विशिष्ट नागरिक सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए गोरेगांव नगर पंचायत के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2.5 करोड़ की निधि उपलब्ध कराई गई है।

गोरेगांव नपं के पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार के मुताबिक, अनेक बार निधि की मांग करने के बावजूद पिछले ढाई साल में गोरेगांव नगर पंचायत को महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान एक भी रुपयें की निधि नहीं मिलि। जैसे ही महाराष्ट्र में नई सरकार बनी, पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बरेवार व भाजपा पदाधिकारियों ने तिरोडा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले से विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की थी. कुछ दिन पूर्व विधायक विजय रहांगडाले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर गोरेगांव नगर पंचायत के लिए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराने के संबंध में निवेदन दिया था. इसके परिणामस्वरूप गोरेगांव नगर पंचायत को विभिन्न सड़कों, नालों और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिले हैं.

आशीष बारेवार ने कहा, ढाई साल से महाविकास अघाड़ी के दौरान शहर के रुके हुए विकास को अब गति दी जाएगी और सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. साल 2019 में बीजेपी सरकार के दौरान प्राप्त मंजूर फंड का काम पूरा हो गया है. बहरहाल, इसके आगे हम सरकार से नए प्रशासनिक भवन, स्वतंत्र जलापूर्ति योजना, खेल का मैदान, दमकल केंद्र और शहर के विकास के लिए विभिन्न सड़कों, नालों, सौंदर्यीकरण, उद्यानों के लिए धन मुहैया कराकर शहर के विकास को बढ़ावा देंगे.

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा महज पच्चीस दिनों में अपनी मांग पूरी करने पर पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार, भाजपा शहर अध्यक्ष हिरालाल रहांगडाले, माजी बांधकाम सभापती देवेंद्र बिसेन, मोरेश्वर रहांगडाले, अरविंद जयस्वाल, मोरेश्वर कांबळे, अनिल राऊत, वामन वरवाडे, विकास बारेवार ,अंकित रहांगडाले, विशाल पारधी, बिलकराम कटरे, महेंद्र लांजेवार आदि सभी भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक विजय रहांगडाले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार माना।

Related posts