गोंदिया: शिवसेना जिला सहसंपर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खुला समर्थन, कहा- हम आपके साथ है..

1,330 Views

 

गोंदिया।
पिछले 25-30 वर्षों से शिवसेना के साथ एक परिवार के सदस्य के रूप में निश्वार्थ भावना से जुड़कर पक्ष का झंडा उठाने वाले शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख एवं वर्तमान में शिवसेना जिला सहसंपर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे ने आज वरिष्ठ मार्गदर्शक किरण पांडव की उपस्थिति में अपने अनेकों समर्थकों के साथ खुले तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समर्थन कर इसकी जाहीर घोषणा की।

मुकेश शिवहरे ने कहा, एकनाथ शिंदे जी, हम सब आपके साथ है। हम प्रखर हिन्दुत्ववादी है और आपके प्रखर हिंदुत्व को हमारा समर्थन है। उन्होंने कहा, हम गोंदिया के विकास के लिए, इसे सुजलाम-सुफलाम बनाने का प्रयास करेंगे। हम बिना किसी द्वेष, भावना के आज खुले तौर पर शिंदे जी का समर्थन तन और मन से करते है।

इस समर्थन घोषणा के दौरान मुकेश शिवहरे के साथ मार्गदर्शक किरण पांडव एवं समर्थकों में गुड्डू ऊके, गोलू डोहरे, मनोज लिल्हारे, शुशील मानकर, जितेंद्र बावनकर, अरुण हिरापुरे, राहुल रोकड़े, सुनील सहारे, बप्पी लांजेवार, दुर्गासिंग नागपुरे, सुनील सेंगर, जबराम रनगिरे, बिट्टू दमाहे, वीनोद आगाशे, नितेश जैशवाल, आशीष चौहान, दीपक सहारे, जय भोयर, भूमेश उरकुड़े, राजू नागरिकर, कपिल सोरले, संदीप गिरहेपुंजे, मंजीत राणे, विनीत बागड़कर, दिनु मड़ावी, संतोष सहारे, बनटी ठाकरे, पराग राणे, विवेक तिवारी, दिनेश मड़ावी,अनोज सोनवाने, सुशील दमाहे, अमोल दामहे, राजु पाचे, सोहन टेकवाले सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related posts