विधायक रहांगडाले के हस्ते गोरेगाँव शहर में घरेलू कचरा व्यवस्थापन केंद्र का लोकार्पण, आर्गेनिक घरेलू कचरे से खाद प्रक्रिया पर जोर..

307 Views

गोरेगाँव शहर को स्वच्छ-सुंदर व गंदगीमुक्त बनाने का संकल्प- इंजी. आशीष बारेवार

प्रतिनिधि।
गोरेगाँव। गोरेगाँव शहर की बढ़ती आबादी को देख घरों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन किया जाना आवश्यक था। घरेलू कचरा सड़कों पर फेंके जाने से गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था। तत्कालीन गोरेगाँव नगर पंचायत के नगराध्यक्ष इंजीनियर आशीष बारेवार ने अपने सोच व इंजीनियरिंग फार्मूले के चलते शहर में घँटा गाड़ी की शुरुवात की थी। उनका प्रयास था कि गोरेगाँव में घरेलू कचरे का डंपिंग यार्ड तैयार हो, जहाँ इस कचरे पर प्रकिया की जा सकें।

इसके लिए वे सतत प्रयत्नशील रहें एवं क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले से चर्चा कर नगर पंचायत गोरेगाव में स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान के तहत घन कचरा व्यववस्थापन केंद्र स्थापित करने की मांग की।

विधायक विजय रहांगडाले ने इस प्रक्रिया के लिए प्रयासरत होकर गोरेगाँव शहर में घनकचरा व्यववस्थापन केंद्र को साकार किया। 16 जुलाई को विधायक श्री रहांगडाले के हस्ते वार्ड क्र 1 श्रीरामपुर में घन कचरा व्यववस्थापन केंद्र के शेड का लोकार्पण किया गया।

इस घरेलू कचरे के व्यववस्थापन केंद्र में घरों से निकलने वाले आर्गेनिक गीले कचरे जैसे सब्जियां, फलों के छिलके आदि को कंपोस्ट कर उससे खाद तैयार की जाएगी। वहीँ अन्य सूखे कचरे पर प्रक्रिया की जाएगी। इंजीनियर आशीष बारेवार ने कहा, आर्गेनिक कचरे को खाद में बदलने का बेहतर विकल्प हैं। यह प्रक्रिया स्वच्छता बनाएं रखने में उपयोगी साबित होगी।

इस लोकार्पण के दौरान विधायक रहांगडाले ने घन कचरा प्रकल्प का अवलोकन किया। इस दौरान वार्ड क्र 1 में 5 लाख रु लागत से सभामण्डप व वृक्षारोपण भी किया गया।

इस शुभ अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशिष बारेवार, पूर्व बांधकाम सभापती हिरालाल रहांगडाले पूर्व बांधकाम सभापती रेवेंद्रकुमार बिसेन , मन्सु मारबते, मोरेश्वर कांबळे, विकास बारेवार , महेश कटरे, साकेत पालेवार, वामन वरवाडे, अनिल राऊत गोपीचंद ठाकरे, नंदू पटले, परमानंद चुलपार, डिगेश्वर पटले, दशरथ कावळे, जुगराज राहागङाले, ईमराज कटरे, धनलाल नागपुरे आदी उपस्थित रहे।

Related posts