गोंदिया: सरपंचों से दुर्व्यवहार हुआ तो, अधिकारियों पर गिरेगी गाज, पंस सभापति रहांगडाले का शख्त कदम..

1,063 Views

 

सरपंच-उपसरपंच संगठन की बैठक संपन्न, सोनू घरडे अध्यक्ष व कुलदीप पटले उपाध्यक्ष मनोनीत..

प्रतिनिधि। 11 जुलाई
गोंदिया। पंचायत समिति गोंदिया के नवागत सभापति मुनेश रहांगडाले इन दिनों अपने कार्यशैली से चर्चा में बनें हुए है। उनके पदभार संभालने के दौरान से ही वे एक्शन मोड पर नजर आ रहे है, जिससे पंचायत समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों में भी कामकाज को लेकर फुर्ती दिखाई दे रही हैं।

हाल ही में पंचायत समिति गोंदिया के सभागृह में सरपंच-उपसरपंच के संगठन के साथ सभापति मुनेश रहांगडाले ने बैठक ली। बैठक में उन्होंने सरपंचों के माध्यम से ग्राम का हाल जाना, एवं उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया।

इस दौरान सभापति मुनेश रहांगडाले ने सरपंच एवं उपसरपंचों को संबोधित करते हुए कहा, सभापति बनने के पूर्व मैं भी एक सरपंच था, गाँव का जनप्रतिनिधित्व करता था। गाँव में अनेक समस्याएं होती है जिसे सरपंच, उपसरपंच पंचायत समिति के माध्यम से हल करते है। अनेक बार पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से, उनके दुर्व्यवहार से सरपंचों को दो-चार होकर संकट झेलना पड़ता है। अनेक बार कामों के लिए चक्कर काटना पड़ता है। मैंने स्वयं इस प्रताड़ना को झेला है।

उन्होंने कहा, अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने सरपंचों को आश्ववस्त करते हुए कहा कि, पंचायत समिति में अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी किसी भी सरपंच, उपसरपंच से दुर्व्यवहार करता है, उनके कार्यो में देरी करता है तो वे इसे बर्दास्त नहीं करेंगे तथा उस अधिकारी कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई करेंगे।

सभापति मुनेश रहांगडाले ने कहा, वो संगठन के साथ खड़े है। कोई भी समस्या आने पर उसका समाधान करने ततपरता से कार्य कर समाधान करेंगे। सभापति के इस आश्वासन पर सभी सरपंच-उपसरपंच संगठना के पदाधिकारियों ने उनका आभार माना।

इस दौरान गोंदिया तालुका सरपंच/उपसरपंच संगठन द्वारा सभापति मुनेश रहांगडाले व उपसभापति नीरज उपवंशी, शंकरलाल टेंभरे सरपंच से पंचायत समिति सदस्य नियुक्त होने पर उनका शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया गया।

सरपंच संघटना की नई कार्यकारिणी घोषित, घरडे अध्यक्ष व पटले उपाध्यक्ष मनोनीत

सरपंच/उपसरपंच संगठन की बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषना कि गई। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में सोनू घरडे एवं उपाध्यक्ष के तौर पर कुलदीप पटले को मनोनीत किया गया। इसी तरह महिला उपाध्यक्ष के रूप में माधुरी पटले को जिम्मेदारी देकर उनका सभापति मुनेश रहांगडाले ने स्वागत कर बधाई दी।

Related posts