सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयास सदैव जनहितार्थ- पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

881 Views

 

सांसद प्रफुल पटेल की सांसद निधि से जिले में 2 करोड़ 62 लाख रु. के विविध विकास कार्य मंजूर..

प्रतिनिधि। 11 जुलाई
गोंदिया। सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल तत्कालीन सरकारों में केबिनेट मंत्री रहें। देश का प्रतिनिधित्व किया, पर वो देश के विकास के साथ अपने जिले को कभी नही भूले। महाराष्ट्र की राजनीति में एवं महाविकास आघाडी सरकार के दौरान भी वे शासन और जनता के बीच के पुल साबित रहे। अनेकों महत्वाकांक्षी कार्य आज उनके प्रयासों से जिले में पूरे हुए है एवं आगामी समय मे भी वे गोंदिया जिले के विकास हेतु कटिबद्धता से कार्य कर रहे है। उक्त आशय पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने व्यक्त किया।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, आज सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से उनकी सांसद स्थानिक विकास निधि अंतगर्त गोंदिया जिले की सभी तहसीलों में करीब 2 करोड़ 62 लाख के विविध विकास कार्यो को मंजूरी मिली है। आगामी समय में भी सांसद श्री पटेल निरंतर प्रयासरत होकर जिले में अनेक कार्यो को कटिबद्धता से करने प्रयासरत है।

सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से मंजूर कार्यो में तिरोडा तालुका के ग्राम विहीरगांव में ग्राम पंचायत से स्मशानघाट विहीरगांव की ओर जाने वाले रस्ते पर सिमेंट रस्ता बांधकाम 6 लाख रूपये, ग्राम पिंडकेपार में राजकुमार बिसेन के निवास से वामन बावणे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 10 लाख रूपये, मौजा लाखेगांव में मंसुर पटले के निवास से दुर्जन सहारे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 5 लाख रूपये, ग्राम लोणारा में रुदाजी नगर नवेझरी मार्ग से सुरज इडपाते के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम, अनु.जमाती प्रवर्ग 5 लाख रूपये, ग्राम करटी खुर्द.में जगन चैत्रराम भैरम के निवास से मेन रोड तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4 लाख रूपये, ग्राम पुजारीटोला से चिरेखानी रस्ता सिमेंटीकरण 4.90 लाख रूपये, ग्राम मरारटोला से करटी खु.रस्ता सिमेंटीकरण 4.90 लाख रूपये, मौजा पिपरीया में नाना लिल्हारे से पुरन बिसेन के निवास तक सिमेंट कॉंक्रीट रस्ता बांधकाम 4.90 लाख रूपये, ग्राम चांदोरी खुर्द में मेन रोड से शिव मंदीर तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रूपये, ग्राम चांदोरी खुर्द में शिव मंदीर से नदीघाट तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रूपये, तिरोडा शहर के प्रभाग क्र.7 में धापेवाडा पुलिया के पास से भंडारी इनके कुये तक रस्ता खडीकरण 8.35 लाख रूपये, प्रभाग क्र.7 में अशोक रहांगडाले के घर से नाले तक रस्ता खडीकरण, 8.39 लाख रूपये, प्रभाग क्र.5 में रफिक मंसुरी के घर से दुर्गा जोहरे के घर तक रस्ता सिमेंटीकरण 8.68 लाख रूपये, प्रभाग क्र.4 में अशोक वत्यानी के घर से रहांगडाले के घर तक रस्ता सिमेंटीकरण 8.68 लाख रूपये, प्रभाग क्र.6 में सांडेल के घर से लिल्हारे के घर तक रस्ता सिमेंटीकरण 8.99 लाख रूपये, प्रभाग क्र.8 में विनोद उरकुडा हिरापुरे के घर से बोहने के घर तक रस्ता सिमेंटीकरण 8.74 लाख रूपये, प्रभाग क्र.8 में जी.टी.रोड (ST Compound) से नागरिकर के घर तक पेव्हींग ब्लॉक बांधकाम 9.00 लाख रूपये, प्रभाग क्र.5 में वासुदेव सातपुते के निवास से गणेशप्रसाद कुंभारे के खाली प्लॉंट तक रस्ता खडीकरण 7.99 लाख रूपये।

स/अर्जुनी तालुका अंतर्गत ग्राम पांढरी में भोजराम कोहळे के निवास से ठाकरे के प्लॉट तक रस्ता मजबुतीकरण व सिमेंटीकरण 4.87 लाख रूपये, ग्राम खाडीपार में धनजय परशुरामकर के निवास से रामरतन कावळे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.86 लाख रूपये, अ/मोरगांव तालुका के ग्राम बुधेवाडा में परशुरामकर मेश्राम के निवास से दुर्योधन मेश्राम के निवास तक सिमेंट नाली कव्हर सहीत बांधकाम 4.86 लाख रूपये।

आमगांव तालुका अंतगर्त ग्राम पंचायत बासीपार के गोंडीटोला में श्री मुलचंद गायधने के निवास के पास एक बोरवेल 1.18 लाख रूपये।

अर्जुनी मोर तालुका के ग्राम पंचायत विहीरगांव/बडर्या अंतर्गत येरंडी में शालिक ब्राम्हणकर के निवास से भोजराम हेमने के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.86 लाख रूपये, ग्राम सिलेझरी में धनपाल मेंढे के निवास से अभिमन गोपे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 9.74 लाख रूपये।

गोंदिया तालुका के ग्राम कुडवा वार्ड नं. 4 में होमेन्द्र बिसेन के निवास से गुरुदेव चौक तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 3 लाख रूपये, ग्राम कुडवा वार्ड नं. 2 में चित्रकला नेवारे के निवास से विनीत गजभिये के निवास तक रस्ता खडीकरण बांधकाम 3.00 लाख रूपये, ग्राम मुरपार में स्मशान घाट परिसर में पेव्हींग ब्लॉक बांधकाम 5.00 लाख रूपये, ग्राम गर्रा बु. में आदिवासी मोहल्ला में रामचंद बागडे के निवास से अंगद राउत के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रूपये, ग्राम गर्रा खु.में डिहारी के निवास से सुनिल रहांगडाले के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कटंगटोला येथे चावडी ते माता मंदीर पर्यंत सिमेंट रस्ता 4.91 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खळबंदा अंतर्गत पुर्व माध्यमिक शाळा ते तिर्थराज भुजाडे यांच्या घरापर्यंत सिमेंट रस्ता बांधकाम 5.00 लाख रूपये, ग्राम बटाणा में नंदलाल कुसराम के निवास से दिपलाल कुसराम के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम, (अनु.जमाती प्रवर्ग) 2.94 लाख रूपये, ग्राम आसोली वार्ड क्र.2 में अष्विन मडामे के निवास से खेमचंद गजभिये के निवास तक सिमेंट नाली बांधकाम (अनुसुचित जाती प्रवर्ग) 2.94 लाख रूपये, ग्राम आसोली वार्ड क्र.2 में अनिल गजभिये के निवास से नितीन रामटेके के निवास तक सिमेंट नाली बांधकाम (अनुसुचित जाती प्रवर्ग) 2.94 लाख रूपये, ग्राम रावनवाडी में लखन हरिणखेडे के निवास से देवलाल सोरसे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रूपये, ग्राम काटी वार्ड क्र.4 में स्मशान भूमि की ओर जाने वाले रस्ते पर सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रूपये, ग्राम चिरामनटोला में बलीराम लाडे के निवास से मोहनसिंग खोहरे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रूपये, ग्राम छिपीया में नदी रस्ता सिमेंटीकरण, 4.91 लाख रूपये, मौजा सेजगांव येथे सियाराम बिसेन ते पांडुरंग नेवारे यांच्या घरापर्यंत सिमेंट रस्ता 4.91 लाख रूपये, ग्राम कुडवा वार्ड क्र. 1 में नरेश तुरकर के निवास से मंगल पटले के निवास तक सिमेंट नाली बांधकाम 6.68 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बघोली येथे जिल्हा परिषद हिन्दी पुर्व माध्यमिक शाळा संरक्षण भिंत बांधकाम 4.90 लाख रूपये, मौजा उमरी येथे समाज भवन बांधकाम 4.91 लाख रूपये, ग्राम बरसपुरा में ग्राम पंचायत भवन व अंगनवाडी इमारत सुरक्षा दिवार बांधकाम 4.90 लाख रूपये, ग्राम कुडवा वार्ड क्र. 2 में पप्पु दमाहे के निवास से तृषिपाल बोमचर के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रूपये, ग्राम मुरदाडा ढिवरटोली मे श्रीरंग शेंडे के निवास के पास एक बोरवेल, 1.18 लाख रूपये, ग्राम चिरामनटोला में जि.प.स्कुल के पीछे एक बोरवेल 1.18 लाख रूपये, ग्राम धामनगांव श्री रुपलाल तरठे के निवास के सामने एक बोरवेल 1.18 लाख रूपये, ग्राम जिरुटोला विठ्ठल रुक्मीनी मंदीर परिसर मे एक बोरवेल,1.18 लाख रूपये, ग्राम गर्रा बुज. वार्ड क्र. 2 में महेन्द्र शामराव लांजेवार के निवास के पास एक बोरवेल अनुसुचित जाती प्रवर्ग 1.18 लाख रूपये, ग्राम गर्रा बुज. वार्ड क्र. 2 में साई मंदीर के पास एक बोरवेल 1.18 लाख रूपये, ग्राम घिवारी में माता मंदीर के पास एक बोरवेल 1.18 लाख रूपये।

गोरेगांव तालुका के ग्राम पाथरी में सुखराम वाघाडे के निवास से नान्हु पारधी के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रूपये, ग्राम मेंगाटोला में डोमळू वाढई के निवास से हनुमान मंदीर तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रूपये, ग्राम आंबेतलाव में दुर्गाप्रसाद वडगाये के निवास से पाणी टंकी तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 6.87 लाख रूपये, ग्राम पाथरी में नेतरामसाव सोनवाने के निवास के पास एक बोरवेल 1.18 लाख रूपये के कार्य मंजूर हुए।

Related posts