गोंदिया: कोविड संक्रमितों में आयी कमी, अब जिले में 6 मरीज उपचारार्थ होम कवारंटाइन..

398 Views
प्रतिनिधि। 9 जुलाई
गोंदिया। जिले में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर स्थिति चिंताजनक बनती जा रही थी, परंतु अब हालिया स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट अनुसार स्थिति बेहतर हो गई।
8 जुलाई शुक्रवार को आयीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार अब जिले में मात्र 6 नागरिक ही कोरोना से संक्रमित है। इनमें 5 पॉजिटिव मरीज घरों में ही होम कवारंटाइन होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है, जबकि एक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
राहतभरी खबर है कि 8 जुलाई को 4 मरीज कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। अब सिर्फ 6 मरीज ही सक्रिय है। गोंदिया जिले में कुल 46270 संक्रमित मरीजों में 45542 मरीज ठीक होकर घर लौटे है, जबकि 588 मरीजों की मौत हुई है। जिले में मरीजों के ठीक होने का प्रमाण 98.40 प्रतिशत है।

Related posts