गोंदिया: राजा सांडेकर, ठाकुर मर्डर केस का आठवा आरोपी गुड्डू नागपुरे अब भी फरार

1,042 Views

 

कोर्ट ने वारंट जारी कर 18 जुलाई तक पेश होने का दिया आदेश…  

क्राइम रिपोर्टर।

गोंदिया: रामनगर थानांतर्गत बंसत नगर में 23 फरवरी की शाम 6 से रात 10.30 बजे की बीच घटित दोहरे हत्याकांड की वारदात में शामिल आठवें आरोपी को पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिला एवं सत्र न्यायालय (विशेष मकोका न्यायालय) ने 6 जुलाई को वारंट जारी कर 18 जुलाई तक न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है.

गोंदिया शहर में बसंतनगर के शारदा चौक निवासी नरेश नेतराम नागपुरे (35), कृष्णापुरा वार्ड में दुर्गा मंदिर के पीछे रहने वाले शुभम राजकुमार बेटवार (20), सिविल लाइन निवासी अमर महेंद्रसिंह बनाफर (20), दुर्गा चौक निवासी नारायण संतोष शर्मा (22), बसंतनगर निवासी धीरज मुन्नालाल उके (29), अजय मीताराम लिल्हारे (29), आजाद वार्ड के गड्डाटोली निवासी अजय दीपक बंसोड (31) एवं बालाघाट के नवेगांव ग्रामीण थानांतर्गत बगदरा निवासी गुड्डू उर्फ खेमराज पन्नालाल नागपुरे (32) ने आपसी विवाद में सावराटोली, सुभाष वार्ड निवासी राजा महेश सांडेकर (27) एवं गणेशनगर निवासी आशीष भगवानसिंह ठाकुर सूर्यवंशी (45) की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302,307,326,324,143,147,148,149 समेत महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 3 (1) (1)(2),3(2),3(4), मोक्का के तहत अपराध दर्ज किया गया था. आरोपी गुड्डू नागपुरे घटना के बाद से ही फरार है. बालाघाट से तड़ीपार होने के बाद वह बसंतनगर के शारदा चौक में आरोपी नरेश नागपुरे के साथ रहता था. इस प्रकरण में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर नागपुर कारागृह में रखा गया है।

गुड्डू नागपुरे को फरार घोषित करने के संदर्भ में जिला न्यायालय ने वारंट जारी कर न्यायालय में पेश होने के लिए 18 जुलाई तक का समय दिया है. बालाघाट निवासी आरोपी के खिलाफ विविध पुलिस थानों में अपराध दर्ज हैं. इस प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उपविभागीय अधिकारी एस.बी.ताजने, हे.कां. खेमराज बोधनकर, दुर्गाप्रसाद कनोजे, संजीव चकोले कर रहे हैं.

Related posts