शिक्षा व्यवस्था में और बेहतर सुधार की आवश्यकता-पंस सभापति मुनेश रहांगडाले

515 Views

 

पंस गोंदिया में सम्पन्न हुई शिक्षा विभाग के केंद्र प्रमुख, मुख्याध्यापको की सभा..

प्रतिनिधि। 23 जून

गोंदिया। हाल ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत समिति गोंदिया के सभागृह में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने, विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और मॉडल (आदर्श) स्कूल बनाने के संकल्प को लेकर शिक्षा विभाग की समीक्षा सभा आयोजित की गई थी।

इस समीक्षा सभा की अध्यक्षता पंचायत समिति गोंदिया के सभापति मुनेश रहांगडाले ने की। वही पंस उपसभापति निरजकुमार उपवंशी, शिक्षणाधिकारी कादर शेख, गट विकास अधिकारी राजकुमार पुराम, गट शिक्षणाधिकारी जे.एस. राऊत, पंस सदस्य, शिवलाल जामरे, सोनुला संतोष बरेले व अजाबराव रिनायत, सभी केंद्र प्रमुख, मुख्याध्यापक, व.शि वि.अधिकारी अहिल्याताई खोब्रागडे, शा.पो.आ. अधिक्षक रहांगडाले ये प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस सभा की प्रस्तावना गटशिक्षणाधिकारी जे.एस. राऊत ने रखकर स्कूल पूर्व तैयारी, शिक्षकों की कमी, विद्युत बिल, भौतिक सुविधाक, वाल कम्पाऊण्ड कार्य, मैदान समतलीकरण, विद्यार्थी संख्या एवं उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार आदि पर प्रकाश डाला।

पंस सभापति मुनेश रहांगडाले ने तहसील के सभी केंद्र प्रमुखों एवं मुख्याध्यापकों से शैक्षणिक समस्या पर चर्चा की। सभापति श्री रहांगडाले ने जिला परिषद की शालाओ के विकास व विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमें शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार की आवश्यकता है। हम स्कूलों को मॉडल (आदर्श) शाला बनाने नए उपक्रमों की शुरुवात करेंगें। वर्तमान में जो समस्याएं आ रही है उसे हल करने नियोजित कार्य किये जा रहे है।

शिक्षणाधिकारी कादर शेख ने इस वर्ष प्रथम लक्ष्य के तौर पर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को विधार्थियों के शिक्षा स्तर को सदृढ़ करने जीतोड़ प्रयत्न करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम की रुपरेखा केंद्र प्रमुख मोरेश्वर बडवाईक ने रखी। केंद्र प्रमुख मनोज दिक्षित सर ने सूत्रसंचालन किया वही गटसमन्वयक विनोद परतेकी ने सभी का आभार माना।

सभा में केंद्र प्रमुख केदारनाथ गोटेफोडे, देव जतपेले, श्रीकांत त्रिपाठी, योगेश हरीणखेडे व शिक्षण विभाग पंचायत समिती गोंदिया के सभी केंद्र प्रमुख, मुख्याध्यापक व कर्मचारीउपस्थित रहे।

Related posts