गोंदिया: 25 लाख की लॉटरी फंसी का लालच देकर, 2 लाख का लगाया चुना…

370 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। जबसे ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर के लिए कैशलेस क्रांति का चलन बढ़ा है तबसे धूर्त लोग धोखाधड़ी करने के नए-नए हथकंडे अपनाने रहे। अबतक सैकडों मामले प्रकाश में आ चुके है, पुलिस विभाग, बैंकिंग प्रणाली, बार-बार लोगो को आगाह करता है कि ऐसे लुभावने, लालच भरे संदेशों, फोन कॉल से सावधान रहें। बावजूद लोग आज भी ऑनलाइन पेमेंट को लेकर सतर्क नही है। ऐसे धूर्त लोग भोलेभाले ग्रामीणों को अपना शिकार बनाते देखे जा सकते है।
अभी हाल ही में जिले के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगनटोला/बनाथर निवासी एक व्यक्ति को एक अज्ञात आरोपी ने फोन कर 25 लाख की लॉटरी लगने का झांसा दिया और उससे 2 लाख से अधिक रुपये झटक लिए। फिर्यादि राजू नेतलाल उरकुड़े (36) ने धोखाधड़ी होने पर रावनवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के तहत 5 मई 2022 से 15 जून 2022 तक फिर्यादि को अज्ञात आरोपी ने फोन कर 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का लालच दिया। एवं इस रकम को प्राप्त करने हेतु लॉटरी टैक्स व अलग अलग कारण बताकर अलग-अलग मोबाइल नंबर के फोन-पे में करीब 2 लाख 9 हजार 840 रुपये डालने कहा। जब फिर्यादि को आभास हुआ कि रकम नहीं मिल रही तब उसे धोखाधड़ी होने पर थाने की शरण लेनी पड़ी।
इस मामले पर रावनवाड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420 व सहकलम 66 सीडी सूचना तकनीकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक डमाले कर रहे हैं।

Related posts