952 Views
अनियंत्रित टिप्पर से हुई दो ग्रामीणों की मौत पर नागरिक संतप्त, न्याय न मिलने पर हुए उग्र..
प्रतिनिधि। 16 जून
गोंदिया। जिले के दवनिवाड़ा थाना क्षेत्र अंतगर्त महालगाव-मुर्दाड़ा में एक रेती से भरे टिप्पर ने ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। ये भिंड़त इतनी जोरदार थीं कि ट्रेक्टर में सवार चालक प्रशांत आगाशे (28) की मौत हो गई जबकि 5 अन्य सवारों को घायल अवस्था में उपचार हेतु गोंदिया भेजा गया। इस घटना के बाद भीड़ ने आवेश में आकर टिप्पर को आग लगा दी थी।
आज फिर घायलों में एक व्यक्ति गोविंद धर्मराज आगाशे की मौत होने पर ग्रामीणों ने उग्र रुप ले लिया। कल की घटना के बाद टिप्पर चालक-मालक पर कार्रवाई न होने एवं मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग न मिलने से ग्रामीण फिर आज महालगाव के चौराहे पर सड़क जाम कर बैठ गए और शव को रखकर न्याय की मांग करने लगे।
इस दौरान देखते ही देखते भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। इससे उग्र रूप में प्रदर्शन कर रही भीड़ ने पुलिस वाहनों पर पत्थर बाजी की जिसमें पुलिस वाहन के कांच फुट गए वही कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने का समाचार है।
महालगाव में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। ग्रामीणों की मांग है पुलिस, और महसूल विभाग ने अवैध रेती की ढुलाई करने वाले टिप्पर चालक पर कार्रवाई करना चाहिए। अबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। रेती का अवैध व्यापार पुलिस और राजस्व विभाग के सामने चल रहा है बावजूद कार्रवाई नही हो रही है।