ITI (आईटीआई) प्रवेश : आज से आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ

502 Views

 

प्रतिनिधि। 17 जून
गोंदिया। व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय द्वारा (डीव्हिईटी) राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में विविध अभ्यासक्रम की ऑनलाइन प्रकिया आज 17 जून से शुरू हो गई है।
राज्य में वर्तमान में सरकारी व निजी आईटीआई मिलाकर कुल 1 लाख 49 हजार 268 जगहों पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों के घर के पास वाली आईटीआई में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया जाएगा।
विशेष है कि आज राज्य में कक्षा 10वीं के नतीजे जारी हुए है। इसी नतीजों के साथ इसकी शुरुआत की गई है। प्रवेश प्रक्रिया में राज्य के सरकारी व निजी आईटीआई में प्रवेश प्रकिया केंद्रीय ऑनलाइन पद्धति से की जाएगी। समयपत्रक अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना, आवेदन में सुधार, प्रवेश अर्ज व शुल्क भरने की शुरुआत आज 17 जून से शुरू होने की जानकारी है।
22 जून से पहली फेरी के लिए सरकारी व निजी आईटीआई में मूल दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदन अर्ज निश्चित किये जायेंगे। विद्यार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से भर सकते है।
इस प्रवेश प्रक्रिया के प्रारंभ होने पर व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय के संचालक दिगंबर दलवी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में इस वक्त प्रशिक्षित कारागिरों की बड़ी आवश्यकता है। आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों के लिए नोकरी की उत्तम संधी है। आईटीआई होने के बाद अभियांत्रिकी में उच्च शिक्षण का पर्याय भी उनके सामने खुला हुआ है। शहरी व ग्रामीण विद्यार्थी आईटीआई में प्रवेश लेकर स्वयरोजगार की संधी पा सकते है।

Related posts