रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से गोंदिया वालों के छूटे पसीने, विदर्भ में सर्वाधिक गर्म, पारा 46.2 पर

1,348 Views
रिपोर्टस/05 जून
गोंदिया। इस साल की गर्मी ने विदर्भ के जिलों सहित गोंदिया में हायतौबा मचा दी है। गर्मी की तपिश से जलाशय सूखने की कगार पर है वही वन-जंगल सूखने से वन्यजीव भी पानी की तलाश में भटक रहे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सूर्य की तपिश से दिन में मानो कर्फ़्यू लग गया है। लोग पेड़ो के नीचे और घर-ऑफिस में ठंडी हवाओं का सहारा ले रहे है।
आज 5 जून को विदर्भ मौसम विभाग द्वारा जो आंकड़े सामने आए है, उनमें गोंदिया जिले को सर्वाधिक गर्म बताया गया है। पूरे विदर्भ में गोंदिया का तापमान रेकॉर्ड तोड़ है। कहा जा रहा है कि आज का तापमान इस साल की गर्मी में सर्वाधिक है।
तापमान के रिकॉर्ड को देखे तो गोंदिया में अधिकतम तापमान 46.2 दर्ज किया गया। वही नागपुर 45.2, अकोला 44.8, ब्रह्मपुरी 46.2, वर्धा 45.0 दर्ज किया गया।
कहते है कि सूर्य की आग उगलती गर्मी रोहिणी नक्षत्र के बाद कम होने लगती है। नवतपा समाप्त होने के बावजूद गर्मी अपने चरम पर है। 7 जून से मिरग लगने की संभावना रहती है पर आग उगलती गर्मी देख लोग बारिश को लेकर चिंतित है।

Related posts