धन्यवाद!! केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करीजी, आज आपके प्रयासों से गोंदिया जिला विकास की ओर अग्रसर- विधायक डॉ. परिणय फुके

933 Views

 

प्रतिनिधि। 29 मई

गोंदिया। आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरीजी ने गोंदिया जिले को साढ़े तीन सौ करोड़ के रोड-रास्तों, फ्लाई ओवर ब्रिज के कार्यो के साथ अन्य अनेकों सौगात देकर हमें कोटि कोटि कृतघ्न कर दिया। वाकई में जो मांगा वो दिया, और जिसकी संकल्पना कर मांगा वो भी दिया। आज अपनी कार्यशैली, विदर्भ के जिलों के लिए दूरदृष्टि रखने वाले श्री गडकरी जी ने गोंदिया को विकास के ऊंचे पायदान पर लाने राज्यमार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग कर दिया। 15 मीटर चौड़े फोरलेन के कार्यो को शुरू करवाया, रेलवे पर उडानपुल दिए। करीब 900 करोड़ रुपये के कार्य पूरे जिले को दिए।अब गोंदिया से बालाघाट के सड़क कार्यो को फोरलेन करने एवं तिरोडा हाइवे को गोंदिया के कुड़वा, कटंगी होते हुए बालाघाट रोड पर निकालने रिंग रोड की घोषणा भी कर दी। इसके साथ ही एमआईडीसी स्थित करीब 200 एकड़ जगह पर उद्योग को बढ़ावा देने ड्राई पोर्ट स्थापित करने का वादा भी निभाया।

केंद्रिय मंत्री श्री नीतिनजी ने ये भी वादा किया है कि 6 माह में गोंदिया से नागपुर तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाएंगे जो सिर्फ 1 घन्टा 5 मिनट में नागपुर पहुचायेगी। गडकरी जी वो व्यक्तित्व है जो कहते है करते है, जिसकी मिसाल पूरे भारत में देखी जा सकती है।

गड़करीजी ने हमारे किसानों की वर्तमान स्थिति को देख ये भी कहा कि हमें अब एक कदम चावल से राइसब्रान तेल, सोयाबीन तेल, सनफ्लॉवर, सरसो पर आगे बढ़ाकर ध्यान देना चाहिये, ताकि किसानों को इन उत्पादनों से आर्थिक लाभ हो।

आज गोंदिया जिले में 349.24 करोड़ रुपयों की लागत से 3 कार्यो का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करीजी ने गोंदिया के जिला क्रीड़ा संकुल परिसर में डिजिटल तरीके से किया। गोंदिया-भंडारा विधानपरिषद क्षेत्र से विधायक होने के नाते मैं इन कार्यो के शुभारंभ होने एवं मंजूर कार्य के शुरू होने पर दोनों जिलों की जनता की ओर से श्री नितिन जी का कोटी कोटि आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि दोनों जिलों पर उनका आशीर्वाद कायम रहें।

भूमिपूजन समारोह में सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल, सांसद सुनील मेंढे, सांसद अशोक नेते, विधायक विनोद अग्रवाल, विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक राजकुमार बड़ोले, संजय पुराम, खोमेश रहांगडाले, केशव मानकर, हेमंत पटले, भेरसिंग नागपुरे, राजेन्द्र जैन, रमेशभाऊ कुथे, गोपालदास अग्रवाल, जेडीपी अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, पूर्व नप अध्यक्ष अशोक इंगले, विजय शिवनकर, वीरेंद्र (बाला भाऊ) अंजनकर, आदि सहित वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Related posts