1,422 Views
प्रतिनिधि। 29 मई
गोंदिया। आज एक साथ हेलिकॉप्टर में बैठकर गोंदिया आए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यो की एवं उनकी दूरदृष्टि रखने की शैली पर जमकर तारीफ की।
श्री पटेल ने कहा, मुझे सुबह-सुबह नितिन गड़करीजी का फोन आया। उन्होंने कहा आज आपके गोंदिया में कार्यक्रम है, साथ चलना है। मैंने कहा राज्यसभा हेतु फार्म भरने की तैयारी करना है, पर उन्होंने के कहते हुए बल दिया कि वो कोई बड़ी बात नही है आप तो राज्यसभा जाएंगे ही, गोंदिया चलो। उनके कहने पर मैं उनके घर गया, साथ में चाय पी और हेलीकॉप्टर से यहां आया हूँ।
सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, हमारी मित्रता करीब 20-25 साल पुरानी है। भले ही हम अलग-अलग पार्टी के नेता हो, चुनाव में एक दूसरे पर भाषण बाजी करते हो, पर विकास के कार्य जब भी सामने आए हमनें उसे प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कुछ प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि, जब वे उद्योगमंत्री रहे तब गड़करीजी ने बायो इथेनॉल के बारे में मुझसे कहा था। नितिन गडकरी उस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उस दौरान मैंने उनसे मिलने आता हूँ कहा, तो वे खुद चले आये और इथेनॉल के उपयोग पर चर्चा हुई। हुआ यूं कि इस चर्चा से 10 प्रतिशत एथनॉल का उपयोग बड़ा। और आज वे इथेनॉल उपयोग को लेकर बड़ी क्रांति कर रहे है।
प्रफुल पटेल ने कहा, 9 फरवरी को उनके पिता स्व. मनोहरभाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन था। इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा आनेवाले थे। उनके साथ नितिन गडकरी भी आने वाले थे। कुछ कथित लोगो ने इस कार्यक्रम को बिगाड़ने कुछ अफवाहें फैला दी थी, जिस कारण राष्ट्रपति भवन में फोन जाकर दौरा रद्द होने वाला था। उस दौरान गोंदिया से कोई हवाई जहाज की सुविधा नही थी। तब मैंने नागपुर पहुँचकर नितिन गडकरी से भेंट की। और उन्होंने राष्ट्रपति से बात कर इसे अफवाह बताकर उन्हें गोंदिया आने के लिए कहा।
हम जब मिलते है तो अक्सर ये बात निकलती रही कि, विदर्भ में नेता तो बहोत है पर विज़न और बेहतर सोच वाले नेताओं की कमी है। गड़करीजी पहले ऐसे व्यक्तिव के धनी है जिन्होंने राज्य में सार्वजनिक बांधकाम मंत्री रहते पुलों का जाल बिछाया और एक्सप्रेस वे की शुरुवात की। आज वो जिस विभाग में रहे उन्होंने विज़न के साथ सोच के साथ नए आयाम स्थापित कर देश को विकसित करने का कार्य किया।
कुछ दिन पूर्व ही वर्षा पटेल की नितिन गड़करीजी से विमान सफर में मुलाकात हुई थी। तब वर्षा पटेल ने भंडारा जिले के लाखनी और साकोली उडानपुल को शुरू करने पर चर्चा की थी। उसी समय गड़करीजी ने फोन लगाकर इसे शुरू करने हेतु निर्देशित किया था ओर आज इसकी शुरुवात भी हो गई।
आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से हमनें तिरोडा राष्ट्रीय महामार्ग से गोंदिया के मेडिकल कॉलेज, कुड़वा, कटंगी होते बालघाट राष्ट्रीय महामार्ग को जोड़ने रिंगरोड की मांग की और उसकी घोषणा भी उन्होंने कर दी। हम गोंदिया को दी गई अनेकों सौगात पर गोंदिया जिले की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते है।