सांसद प्रफुल पटेल 17 व 18 अक्टुबर को भंडारा – गोंदिया जिले में, पत्र-परिषद व विभिन्न नागरिकों से करेंगे भेंट

803 Views

 

प्रतिनिधि।
भंडारा / गोंदिया । सांसद प्रफुल पटेल १७ व १८ अक्टुबर को भंडारा व गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। सांसद श्री पटेल १७ अक्टूबर शनिवार दोप. ०२.०० बजे – भंडारा में श्री सोनु खोब्रागडे के निवास स्थान पर भेट, दोप.३ बजे शासकीय विश्रामगृह भंडारा में पत्रकार परिषद व अधिकारीयों के साथ में बैठक, शाम ५.३० बजे लाखनी में श्री सचिन भैसारे का निवास स्थान भेंट, शाम ७ बजे साकोली में श्री सूरेश बघेले के निवास स्थान पर भेंट व शाम ०७.१५ बजे श्री यशपाल कहाडे के निवास स्थान पर भेंट देकर रात 0७.४५ बजे श्री पटेल गोंदिया हेतु प्ररथान करेंगे।

सांसद प्रफुल्ल पटेल १८ अक्टुबर को दोप. २.०० बजे शहर के फुलचुर नाका में स्थित कामधेनू होंडा शो रुम का उद्घाटन, दोप. ३.३० बजे पत्रकार परिषद( एन.एम.डी.कॉलेज), शाम ५.00 बजे तिरोडा में डॉ.अविनाश जायस्वाल के निवास स्थान पर भेंट देंगे।

Related posts