गोरेगांव: बागड़बन्ध गांव के पुलिस पटेल को निलंबित करने एसडीओ से शिकायत, पुलिस पटेल के अशोभनीय व्यवहार से त्रस्त है ग्रामवासी..

316 Views

 

प्रतिनिधि।

गोरेगांव। तहसील अंतर्गत बागडबंध ग्राम के पुलिस पटेल आनंदराव इशुलाल परतेती ग्रामीणों के साथ अशोभनीय व्यवहार तथा गैरकानूनी काम कर रहा है। इसलिए पुलिस पटेल आनंदराव परतेती को निलंबित कर उनके स्थान पर नए पुलिस पटेल पद की नियुक्ती की जाए। इस तरह की शिकायत बागडबंध ग्रामवासियों ने उपविभागीय अधिकारी तिरोड़ा से की है। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस पटेल पद पर आनंदराव परतेती कार्यरत है। ४ सितंबर को वन्यजीव शिकार प्रकरण में पुलिस पटेल को आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम १९७२ के तहत मामला दर्ज किया गया है। गोरेगांव वन विभाग द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था। वहीं ग्रामीणों के साथ हमेशा उनका व्यवहार अशोभनीय रहता है। गैरकानूनी काम करने वाले पुलिस पटेल को तत्काल निलंबित कर उसके स्थान पर नए पुलिस पटेल की नियुक्ती की जाए। इस तरह की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ताओं में चेतन तुपटे, गोपीचंद मेश्राम, हिवराज तुपटे, टेकचंद घासले, लिलाधर लांजेवार, हिरालाल बेंदरे, रूपेंद्र शेंडे, राकेश तुपटे आदि ने की है।
————————————

Related posts