गोंदिया: संपन्न हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से न.प.सभापतियों के चुनाव, राकांपा, कांग्रेस रही बाहर..

1,044 Views

राजू कुथे, बंटी पंचबुद्धे, विवेक मिश्रा, अफसाना पठान, नेहा नायक निर्वाचित सभापति, लोकेश यादव, घनश्याम पानतवने स्थायी समिति सदस्य..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। बड़ी जद्दोजहद के बाद आज 16 अक्टूबर की तय तारीख पर नगर परिषद गोंदिया के विषय समिति/सभापति के चुनाव शांतिपूर्ण रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संम्पन्न हुए।
   ये चुनाव उपविभागीय अधिकारी श्री खड़तकर की अध्यक्षता में संपन्न कराए गए। चुनाव में पांच नगरसेवको ने उम्मीदवारी हेतु नामांकन भरा, जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरसेवकों का समर्थन/मत मिलने पर उनका चुनावी चयन किया गया।
   जिन नवनिर्वाचित सभापतियों का चुनाव जीते, उनमें राजुकमार कुथे बांधकाम सभापति, बंटी पंचबुद्धे नियोजन सभापति, अफसाना पठान शिक्षण सभापति, विवेक मिश्रा वाटर सप्लाय सभापति एवं नेहा नायक महिला व बालकल्याण सभापति पद पर विजयी हुए। इसके अलावा लोकेश(कल्लू) यादव स्थायी समिति के सदस्य बने।
    गौरतलब है कि इस वीडियो कांफ्रेंसिंग चुनावी प्रक्रिया के विरुद्ध रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस एवं कांग्रेस के नगरसेवक बाहर रहे। इस चुनाव को रद्द करने हेतु जनयाचिका मा. उच्च न्यायालय नागपुर खंडपीठ में लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर चुनाव कराने हेतु निर्णय दिया था।

Related posts