262 Views
प्रतिनिधि। 18 अप्रैल
गोंदिया। अपने दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद प्रफुल पटेल ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे का नाम लिए बगैर उनके अजान के लाऊड स्पीकर वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सांसद पटेल ने कहा, राजनीति के लिए धर्म और धर्म के बीच उन्माद पैदा करना उचित नहीं।
उन्होंने कहा, प्रत्येक नागरिक अपने धर्म के अनुसार पूजा करता है। ये उसकी धर्म के प्रति आस्था है। उसकी आस्था में, रीति रिवाजों और परम्पराओं में दखल देना व राजनीति करना उचित नहीं है। हर धर्म में इंसानियत की शिक्षा दी जाती है। उसका पालन हमें करना चाहिए।
सांसद पटेल शहर के सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने आये थे। इसके पश्चात उन्होंने मीडिया से बातचीत में राज ठाकरे के अजान के लाऊड स्पीकर वाले मामले पर बिना नाम लिए ये बात कही।