267 Views
प्रतिनिधि।
मुंबई। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने परिपत्र जारी कर कहा है कि इस साल 65 साल उम्र तक के लोगों को ही हज यात्रा पर जाने की इजाजत होगी। इससे अधिक उम्र के लोगों को हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में हज के लिए अपात्र ठहराए जाने के बाद रिक्त जगहों के लिए 9 से 22 अप्रैल 2022 के बीच आवेदन किए जा सकेंगे।
आवेदन करने वाले को यह देखना होगा कि 30 अप्रैल 2022 को उनकी उम्र 65 साल से अधिक न हो और उनके पास मशीन से पढ़ा जाने वाला वैध पासपोर्ट हो। साथ ही उस कोविडरोधी टीके की पूरी खुराक ली हों, जिसे सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दी हो।
हज से जुड़े धार्मिक संस्कारों को करते समय यात्रियों को कोरोना सावधानियों का पालन करना होगा। परिपत्र में कहा गया है कि हज यात्रा को लेकर जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत जो लोग यात्रा के लिए अपात्र हो गए हैं, उन्हें आवेदन वापस लेने की छूट होगी। हज यात्रा से लौटने के बाद यात्री को 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी।