गर्भवती “ब्लैक बग” मादा सड़क दुर्घटना की हुई शिकार, माँ-बच्चे की दर्दनाक मौत.. वनविभाग ने किया अग्निदाह

1,018 Views

 

प्रतिनिधि। 09 मार्च
गोंदिया। जिले के तिरोडा-तुमसर महामार्ग पर नवेगांव खुर्द के समीप किसी अज्ञात वाहन ने रोड क्रॉस कर रही एक गर्भवती ब्लैक बग मादा को टक्कर मार दी। जिससे मादा मृग की मृत्यु हो। ये दुर्घटना 8 मार्च के शाम 7 बजे के आसपास होने की जानकारी मिली है।

इस दुर्घटना में ब्लैक बग के पेट मे पल रहा बच्चा बाहर आ गया था। ये घटना रूह कंपा देने वाली घटना थी। बच्चे की भी मौत हो गई। इस खबर की भनक वनविभाग को लगते ही घटनास्थल पर वनकर्मियों की टीम पहुँची। घटनास्थल पर पंचनामा कर वन्यजीव के शव को उठाकर तिरोडा कार्यालय लाया गया।

आज 9 मार्च को पशुधन विकास अधिकारी डॉ. श्री गजरे द्वारा पोस्टमार्टम कर शव को वनकर्मियों द्वारा अग्निदाह देकर निस्तारण किया गया।

Related posts