567 Views
सेवा संस्थान का उपक्रम, इस वर्ष से “सारस रक्षक” गौरव पुरस्कार की शुरुआत..
प्रतिनिधि। 9 मार्च
गोंदिया। वन व वन्यजीव के संरक्षण व संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान देकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली “सेवा” संस्थान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोंदिया जिले में दुर्लभ सारस पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन पर कार्य करने वालो को सम्मानित करने “सारस मित्र” सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है।
इस वर्ष “सारस मित्र” सम्मेलन का आयोजन, होटल गेटवे, बालाघाट रोड गोंदिया में रविवार 13 मार्च को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सेवा संस्थान द्वारा सारस पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन पर अमूल्य योगदान देने वाले स्वयंसेवी सारस मित्रों व किसान बन्धुओं को सारस मित्र सन्मान भेंट देकर सम्मानित करेंगी। इनमें गोंदिया-भंडारा जिले से सारस मित्रों को सम्मानित किया जायेगा।
इसके साथ ही इस वर्ष से सेवा संस्थान द्वारा संस्था के स्व. मुनेश गौतम की स्मृति में “सारस रक्षक” गौरव पुरस्कार की शुरुआत की जा रही है। इनमें दो लोगो का चयन किया जायेगा जिन्होंने सारस पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन पर अमूल्य कार्य कर सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों से मान्यवरों की उपस्थिति रहेंगी। सेवा संस्थान में ये भी जानकारी दी कि, इस कार्यक्रम की तरह ही मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में भी सारस मित्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।