नागपुर में करोडों का हवाला कारोबार, पुलिस ने जब्त की 4 करोड़ 20 लाख की रकम, गोंदिया के दो और नागपुर का एक व्यक्ति गिरफ्तार

2,266 Views

 

रिपोर्टर। 05 मार्च

नागपुर। कोतवाली थाना हद के एक अपार्टमेंट में रात्रि दरम्यान पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने ने टीम के साथ दबिश देकर वहां से तीन हवाला कारोबारियों सहित 4 करोड़ 20 लाख की राशि जब्त की। पुलिस की इस छापेमारी की घटना से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस उपायुक्त श्री राजमाने को गोपनीय खबर मिली थी कि गोंदिया से हवाला कारोबारी करोड़ो रुपये की रकम लेकर नागपूर आ रहे है। खबर लगते ही उन्होंने स्वयं पुलिस टीम को लेकर कोतवाली पुलिस थाने के हद में कुंभारपुर स्थित इंद्रायणी साड़ी के पीछे एक अपार्टमेंट में शुक्रवार की रात दबिश दी। वहां नेहाल सुरेश वडालिया (38) निवासी कोतवाली, वर्धमान विलासभाई पच्चीकर (45) व शिवकुमार हरिश्चंद्र दिवानीलाल (52) दोनों निवासी गोंदिया ये तीनो नोट गिनते नजर आये। पुलिस का छापा पड़ते ही वो घबरा गए, उनकी जबान घसरने लगी। पकड़े गए लोग हवाला कारोबारी होने व ये नकद रकम करीब 4 करोड़ 20 लाख, हवाला कारोबार की होने से तीनों को गिरफ्तार किया गया। जिस जगह पुलिस ने छापा मारा वो जगह सदनिका नेहाल वडालिया की होने की जानकारी पुलिस ने दी।

ये कार्रवाई उपायुक्त राजमाने के नेतृत्व में एसीपी सुर्वे, पीआय ठाकरे, पीआय अरविंद पवार, एपीआय संदीप बागुल, दीपक वानखेडे व अन्य सहयोगी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के सहयोग से मध्यरात्रि को की गई। बताया जाता है कि हवाला की पच्चीकर व दिवानीलाल ने गोंदिया से लाई। वो शुक्रवार के दोपहर ही नागपुर पहुँच चुके थे।

Related posts