गोंदिया: विधायक विनोद अग्रवाल ने “दो बूंद जिंदगी की” पोलियो डोज पिलाकर शुरू की प्लस पोलियो अभियान की शुरूआत…

285 Views
प्रतिनिधि। 27 फरवरी
गोंदिया। आज 27 फरवरी राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत स्थानीय बाई गंगाबाई महिला जिला शासकीय अस्पताल में जिला स्तरीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुवात विधायक विनोद अग्रवाल के शुभ हस्ते की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री अग्रवाल ने 5 साल के भीतर के छोटे बच्चें दिव्यांशु पारधी को जिंदगी की दो बूंद पोलियो डोज पिलाकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उदघाटक के रूप में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल पाटील प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्लस पोलियो की ड्रॉप्स पिलाकर जिला स्तरीय अभियान की शुरुवात डेकोरेशन किये गए सुसज्जित रथ को हरी झंडी दिखाकर की गई।
इस दौरान प्रमुखता से जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. अंबरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नितीन कापसे, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ रुखमोडे, डॉ. सुवर्णा हुबेकर, माजी सभापती सौ भावनाताई कदम, जिला सूचना अधिकारी श्री गीते सर, नवसंजीवनी बहूउद्देशीय संस्था की संचालिका दिव्या भगत पारधी व प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अभियान के तहत पल्स पोलिओ का चित्ररथ
गोंदिया जिला माहिती अधिकारी श्री गीते के मार्गदर्शन में डेकोरेशन कर और ऑडिओ विडिओ तयार किया गया इस अवसर पर उनको जिप के मुख्य कार्यकरी अधिकारी श्री अनिल पाटील इनके हस्ते सन्मानित किया गया।

Related posts