1,612 Views
प्रतिनिधि। 25 फरवरी
गोंदिया। रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से दोनों देशों के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया है। हमले जारी होने से वहां फंसे भारतीयों को वापस भारत लाने केंद्र सरकार ने सभी जिलों में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश देकर उनके क्षेत्र से गये लोगों की सूची जारी करने व प्रेषित करने के आदेश दिए थे। इसी के तहत मदद हेतु दिल्ली से हेल्पलाइन नम्बर व जिला स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व आपदा प्रबंधन अधिकारी के नम्बर जारी कर यूक्रेन में फंसे लोगों को मदद करने उनके परिजनों को जानकारी देने की अपील की गई थी।
इस जानकारी के जारी होते ही अबतक गोंदिया जिले से 3 लोगो के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी सामने आई है। इनमें दो वर्कर पवन नंदलाल मेश्राम निवासी बेरडीपार तहसील तिरोडा एवं मयूर अशोक नागोशे निवासी बोटे/मसगाँव तहसील गोरेगाव है वही एक छात्र उमेन्द्र मुन्नालाल भोयर निवासी मोहाडी तहसील गोरेगाव का नाम सामने आया है।
इन तीनों की भारत वापसी की मांग इनके परिजनों के माध्यम से की गई है। ये यूक्रेन के इवानो फ्रेंकवीस शहर में फंसे है।
भंडारा जिले से ये नाम आये सामने..
1 हरीश चौधरी निवासी वरठी तहसील मोहाडी,
वैद्यकीय छात्र
2 विनोद ठवकर निवासी खापा तहसील तुमसर
वैधकीय छात्र
3 श्रेयस चन्द्रशेखर निर्वाण निवासी लाखनी
वैधकीय छात्र
4 निकिता भोजवानी निवासी तुमसर
वैद्यकीय छात्रा