3,845 Views
संवाददाता।
गोंदिया। जिले के रावनवाडी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम झिलमिली से चिरामनटोला रास्ते पर कोचिंग जा रही युवती को जबरन रोककर युवक द्वारा एकतरफा प्यार में उसकी हतोड़ा मारकर दर्दनाक हत्या कर दी गई। ये वारदात बुधवार 23 फरवरी के शाम 6 बजे के दौरान घटित हुई।
मृतक युवती का नाम धनश्री गोपाल हरिनखेड़े उम्र तकरीबन 18 वर्ष बताया गया है। युवती चिरामन टोला से झिलमिली होते हुए कोचिंग के लिए कामठा जाती थी, युवक को इस बात की जानकारी होने पर उसने साइकिल में सवार युवती को रोका फिर उसपर वार कर दिया। युवती को लहूलुहान हालात में अस्पताल ले जाया गया जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपी का नाम दुर्गाप्रसाद गणेश रहांगडाले उम्र 24 बताया गया है। घटना के बाद आरोपी को वही स्थानीय लोगो ने घेर रखा, जिसके बाद रावनवाड़ी पुलिस को खबर लगते ही वो वहां आ पहुँची और आरोपी को गिरफ्तार किया।