364 Views
प्रतिनिधि। 17 फरवरी
गोंदिया। तड़के 4 बजे से अचानक बारिश के आने के बाद आज का सूर्य दर्शन बादलों में छिपा रहा। आज सुबह से हल्की बारिश जारी रही। लोग सोच रहे थे कि अब ठंड तील-तिल जा रही है, गर्म कपड़े भी उतरने लगे थे। पर आज की बारिश और ठंड की ठिठुरन ने फिर जैकेट, शाल और अलावे जलाने मजबूर कर दिया।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, 17 फरवरी से आगामी 20 फरवरी तक पूर्व विदर्भ के कई स्थानों पर हल्की व मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। बारिश के जारी रहने से सर्दी ने फिर ठिठुरन बढ़ा दी है। न्यूनतम पारा भी घसर गया है। ऐसे हालात में नागरिको को ऐहतियात बरतते हुए बारिश से बचना चाहिये।