गोंदिया: आईपीएल-20 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते दो जगहों पर पुलिस का छापा, 1 लाख से अधिक का माल जब्त..

785 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। दुबई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आयपीएल-20) क्रिकेट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विरुद्ध चेन्नई सुपरकिंग्स टीमों के बीच बेटिंग पर हारजीत का सट्टा लगाते दो जगहों पर शहर थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 1 लाख से अधिक का मुद्देमाल जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की है।
   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को गुप्त जानकारी मिली थी कि दुबई में चल रहे आज के मैच में मोबाइल द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी व एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर थाना पुलिस की विशेष पथक ने शहर के माताटोली, राजेन्द्र वार्ड में सुमित भेलावे के घर में रात 9.15 बजे छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने सुमित दद्दू संजय भेलावे 27 निवासी मड़ी चौक, मंगेश बरैया 20 वर्ष मड़ी चौक, करण कनोजिया 19 वर्ष माताटोली ये तीनो टीव्ही के सामने बैठकर चालू मैच में मोबाइल द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। जांच में पता चला कि मोबाइल में क्रिकेट घोड़ा एप्लिकेशन के माध्यम से क्रिकेट बेटिंग पर लोगो से पैसे लेकर आंकड़े लिखकर संस्कार इंदानी निवासी श्रीनगर के मोबाइल में भेज रहे थे। तीनो के पास से 3 मोबाइल फोन, 1 सैमसंग टीव्ही, 2 रिमोट, यूसीएन सेटअप बॉक्स, सट्टा लिखने का कागज का टुकड़ा ऎसा कुल 52 हजार 20 रुपये का मुद्देमाल जब्त कर तीनो पर मामला दर्ज किया।
   इसी तरह दूसरी कार्रवाई में माताटोली रोड, सिन्धी कॉलोनी में गुलाबचंद छाबड़ा के घर रात 9.30 को छापामार कटवाई की गई। यहां छाबड़ा के घर में ऊपरी मंजले के हाल में टीव्ही के सामने बैठकर चालू मैच में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा लगाकर हारजीत खेल रहे थे। वे जांच के दौरान मोबाइल फोन में लक्की 5959 एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा खेलते पाए गए। जांच में चीना उर्फ सुरेश ठकरानी निवासी श्रीनगर के पास से यूजर आईडी व पासवर्ड लेकर ऑनलाइन सट्टा खेलना स्वीकार किया।
   संजय छाबड़ा के मोबाईल फोन से हलमारे निवासी काटी, बस्का उर्फ लालू निवासी श्रीनगर ने मैच पर बेटिंग पर सट्टा लगाया था। छापे में 1 वीवो मोबाईल, सोनी की एलईडी टीव्ही, एयरटेल सेटअप बॉक्स, रिमोट ऐसा कुल 56 हजार 500 का मुद्देमाल जब्त कर दोनों मामलों पर शहर थाने में भादवि की धारा 4, 5 व सह कलम 109 के तहत मामला दर्ज किया है।
  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी व एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन सावंत,  सहायक पुलिस निरीक्षक कैलाश गवते, पुलिस कर्मचारी राजेन्द्र मिश्रा, जागेश्वर उईके, महेश मेहर, सुबोध कुमार बिसेन, तुलसीदास लुटे, योगेश बिसेन, ओमेश्वर मेश्राम, छगन विट्ठले, विनोद सहारे, रॉबिंशन साठे ने अंजाम दिया।

Related posts