2,033 Views
वन अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर दी गई शव को अग्नि..
प्रतिनिधि। 22 जनवरी
गोंदिया। अपने शिकार के लिए जंगली सुअर के पीछे दौड़े एक तेंदुए की कुंवे में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 3 जंगली सुअर भी कुंवे में गिरी, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
ये घटना वन अधिकारियों को 21 जनवरी के शाम 7 से 7.30 बजे के दौरान सामने आयी। आरएफओ तिरोडा एस के आकरे, क्षेत्र सहायक एस जी पारधी, बिटरक्षक बोंडरानी महेंद्र सूर्यवंशी व अन्य वन टीम ने गोंदिया वनविभाग के तिरोडा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बोंडरानी, ग्राम किड़ंगीपार स्थित हरीचंद दादूजी तुरकर के खेत के कुंवे वाले घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया व वरिष्ठों को इसकी खबर दी।
रात अधिक होने पर घटनास्थल पर सुरक्षा तैनात की गई एवं कर्मचारियों का बंदोबस्त लगाया गया। आज 22 जनवरी को सुबह उपवनसरंक्षक कुलराज सिंग, सहायक उपवनसरंक्षक (तेंदू व कैंप) आर आर सदगिर, आरएफओ आकरे, पशुधन अधिकारी डॉ. विवेक गजरे, डॉ. रेणुका शेंडे, मानद वन्यजीव रक्षक मुकुंद धुर्वे, सावन बहेकार, क्षेत्र सहायक महेंद्र सूर्यवंशी व टीम ने घटनास्थल पर पहुँच कर टीम की मदद से कुंवे के भीतर से मृत तेंदुए व 3 जंगली सुअरों को बाहर निकाला गया।
मृत तेंदुआ नर था, वही तीनों जंगली सुअर मादा रही। प्रथम जांच में ये बात सामने आई कि शिकार के उद्देश्य से तेंदुआ जंगली सुअर के पीछे दौड़ा होगा, तभी भागते समय तीनों जंगली सुअर व उसके पीछे दौड़ रहा तेंदुआ सीधे कुंवे में जा गिरा और उनकी मौत हो गई।
पशुधन अधिकारियों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव के अवयव को वैज्ञानिक परीक्षण हेतु सुरक्षित रख लिया। वन अधिकारियों की मौजूदगी में मृत तेंदुए व जंगली सुअर को अग्निदाह दी गई वही एक जंगली सुअर को गड्ढे में गाड़ा गया।