भंडारा में विधायक परिणय फुके के हस्ते महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित ऑक्सीजन गैस परियोजना का शुभारंभ..

218 Views

प्रति दिन 5.5 टन ऑक्सीजन उत्पन्न करने में सक्षम, परियोजना भंडारा-गोंदिया जिले के नागरिकों के लिए होगी संजीवनी साबित…

प्रतिनिधि।
भंडारा। सिद्धि औद्योगिक गैस उत्पाद प्रा लिमिटेड भंडारा परियोजना का उद्घाटन आज 13 जनवरी को गोंदिया-भंडारा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके के हस्ते किया गया। महिला उद्यमियों के प्रयासों से स्थापित इस परियोजना में 51% महिला कर्मचारी कार्यरत हैं।
इस परियोजना के तहत मेडिकल ऑक्सीजन, औद्योगिक ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस का उत्पादन किया जाएगा। यह परियोजना ग्लोबल इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी एंड कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा विकसित तकनीक का उपयोग करके स्थापित की गई है और यह प्रति दिन 5.5 टन ऑक्सीजन उत्पन्न कर सकती है। वर्तमान में परियोजना में 2000 ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडार है और यह परियोजना भंडारा-गोंदिया जिले के नागरिकों के लिए संजीवनी साबित होगी।
इस शुभारंभ अवसर पर तुमसर के नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले, प्रकाश बालबुद्धे,  संजीव सिंह- क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा, संदीप केरकट्टा- एसएमई, देवलीकर-शाखा अधिकारी, जयेश निमजे, हेमंत देशमुख, तिलक वैद्य, रोहित भोंगडे, नीलकंठ कायते, श्रीमती कल्याणीताई भूरे, मुन्नाभाऊ फुंडे, मिलिंद मदनकर, निशिकांत इलमें, प्रवीण उदापुरे, हेमंतभाऊ ब्रम्हणकर, विक्रम रोड़े, संदीप भांडारकर और शुभम मेंढे उपस्थित थे।

Related posts