प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में शहर की अंजुमन कमेटी का सत्कार…

380 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। कोविड संकट काल के लॉकडाऊन में शुरुवाती दौर से सामाजिक कार्यो का दायित्व निभाते हुए तन-मन और धन लगाकर सैकड़ो लोगों तक जरूरतमंद सामग्री पहुँचाने, जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में निधि देने व राज्य जनजागृति अभियान मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान में घर-घर पोस्टर लगाने, जनजागृति करने व प्रसार-प्रचार हेतु ऑटो, वाहन में पोस्टर व भोंपू लगाकर जनजागृति करने पर जिले में पत्रकारों की प्रमुख संस्था, “प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया” द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने पर अग्रणी सामाजिक संस्था, अंजुमन कमेटी, अन्सारीवार्ड गोंदिया का सत्कार कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
   इस दौरान प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के अध्यक्ष अपूर्व मेठी, सचिव रवि आर्य, उपाध्यक्ष जयंत शुक्ला, पीआरओ जावेद खान, भास्कर कडव आदि पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

Related posts