534 Views
प्रतिनिधि। 21 दिसंबर
गोंदिया। जिले में आज संपन्न हुए जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में सालेकसा तहसील के पिपरिया जिला परिषद अंतर्गत अतिसवेंदनशील नक्सलग्रस्त क्षेत्र मुरकुटडोह में दोपहर 1 बजे तक एकभी मतदान नहीं होने की खबर सामने आयी है। कहा जा रहा है कि यहाँ के नागरिको ने चुनाव का बहिष्कार किया।
जानकारी अनुसार पिपरिया जिप क्षेत्र के मुरकुटडोह में चुनावी बूथ लगा करता था। क्षेत्र नक्सल गतिविधियों से अतिसवेंदनशील होने के कारण यहाँ तीनो राज्यों की सुरक्षा रहती थी, वही सभी व्यवस्था परिपूर्ण रहती थी। परंतु मतदान केंद्र मुरकुटडोह से 17 किलोमीटर दूर धनेगाव में देने से यहां के नागरिको ने मतदान केंद्र मुरकुटडोह में ही देने की मांग, अन्यथा चुनाव बहिष्कार को लेकर चुनाव अधिकारी व जिलाधिकारी गोंदिया को निवेदन दिया था, बावजूद मतदान केंद्र धनेगाव में लगाया गया।
इसी बात को लेकर आज हुए मतदान पर दोपहर 1 बजे तक धनेगाव के मतदान केंद्र क्र 21/14 में मतदान नहीं होने की जानकारी सामने आई है। कुछ आदिवासी समाज के लोगो का कहना है कि सभी व्यवस्था होने के बावजूद आदिवासी समाज की मांग न मानकर उन्हें उनके अधिकार से वंचित रखने का कार्य किया गया।